Camscanner Kya Hai | Camscanner Kya Hota Hai | Camscanner meaning in hindi | Camscanner ko install kaise karen | camscanner kaise use karte hai | camscanner use in hindi | Camscanner apk download |how to use camscanner android | Camscanner app Kya Hai
Camscanner Kya Hai और Camscanner को USE कैसे करते है CamScanner एप्प का use कर आप अपने phone से किसी भी प्रकार के डाक्यूमेंट्स, files, reciepts को स्कैन कर उसे PDF और JPG फॉर्मेट में सेव और शेयर भी कर सकते है साथ ही आप प्रिंटर से प्रिंट भी निकाल सकते है, इसका फ्री और प्रीमियम फीचर्स दोनों उपलब्ध है। आपने जाना के CamScanner app क्या है और आईये आपको बताते है कैसे use करते है इस एप्प को।
Table of Contents
Camscanner Kya Hai? What is Camscanner
Camscanner एक ऐप है जिसका इस्तेमाल आप Android Device और iphone पर कर सकते हैं. ये एक ऐसी एप है जिसका इस्तेमाल Document को स्कैन करने में किया जाता है. वैसे स्कैन करने के लिए हमे स्कैनिंग मशीन की जरूरत होती है जो महंगी होती है.
अगर हमें दस्तावेज़ को स्कैन करवाना हो तो उसके लिए पैसे देना पड़ते हैं लेकिन Cam Scanner की मदद से आप आसानी से अपने Document को अपने मोबाइल की मदद से स्कैन कर सकते हैं. इसके लिए किसी मशीन की जरूरत नहीं है बस आपका फोन और उसका कैमरा ही काफी है.
यह भी पढ़े –
CamScanner क्यों खास है?
डॉकयुमेंट की फोटो खींचने के लिए तो आपके फोन का कैमरा ही काफी होता है तो फिर Cam Scanner का क्या काम. दरअसल आप जो फोटो अपने मोबाइल के कैमरे के जरिये खींचते हैं वो सही रेशो में नहीं होती है.
अगर फोन के कैमरे से खींचे गए डॉक्यूमेंट की फोटो को आप किसी फ्रेम में रखेंगे {Camscanner Kya Hai} तो आप अपने समझ जाएंगे. अब Cam Scanner से आप फोटो तो खींचते हैं आप उसे सही तरीके से Cam Scanner में Edit कर सकते हैं.
इसमें ऐसे विकल्प होते हैं की अगर इससे कोई फोटो ली गई है तो आप उसे सही रेशो में कर पाये ताकि वो एक स्कैन कॉपी की तरह लगे. दुनियाभर में 10 करोड़ लोग इस एप का इस्तेमाल कर रहे हैं और अपने रोजाना के कामों में इसका उपयोग कर रहे हैं.
वैसे ये सभी के लिए बड़े काम की ऐप है क्योंकि इसकी मदद से खींचे गए फोटो सीधे PDF फ़ाइल बन जाते हैं और उसकी Quality घटने का डर भी नहीं रहता. कई बार जब हम फोटो खींचकर किसी व्यक्ति को भेजते हैं तो वो JPEG formet में रहता है जिसे भेजने पर उसकी क्वालिटी कम हो जाती है जबकि PDF फ़ाइल में क्वालिटी कम नहीं होती.
यह भी पढ़े –
Cam Scanner कैसे Download करें? How To Download Cam Scanner
Cam Scanner को Download करना काफी आसान है.{Camscanner Kya Hai} अगर आप Android phone चला रहे हैं तो Google Play Store को खोलकर प्ले स्टोर के Search Bar में लिखें ‘Cam Scanner’ लिखना है. और इसके बाद आपके सामने CamScanner App आ जायेगा उसे Download करें और फिर install पर क्लिक करें .
इस एप को इन्स्टाल हो जाने के बाद आपको इसे अपने मोबाइल नंबर के जरिये रजिस्टर करना पड़ेगा. आपको पहले अपने मोबाइल नंबर डालना है और फिर आपके फोन पर एक OTP आयेगा उसे यहाँ दर्ज करें. इस तरह आप रजिस्टर हो जाएंगे और CamScanner का उपयोग कर पाएंगे.
CamScanner को कैसे use करते है? How To Use CamScanner
camscanner kaise use karte hai इसे उपयोग करने के लिए निम्न स्टेप्स को follow कर सकते है
- सबसे पहले CamScanner app को play store से install कर लेना होगा और इसके बाद CamScanner को ओपन कर लीजिये।
- अब आपको एप्प का इंट्रो मिलेगा, स्वाइप लेफ्ट करते जाइये और आपको Subscription के पैकेज मिलेंगे, और सबसे नीचे दाई तरफ SKIP का Option शो होगा है उस पर टैप कर दीजिये।
- एप्प अब आपसे रजिस्टर या sign in करने को कहेगा, अगर आप रजिस्टर करना चाहते है तो कर लीजिये और पहले से ही अकाउंट क्रिएट किया हुआ है तो Sign In कर लीजिये।
- आप अगर Register या Sign In नहीं करना चाहते तो दाईं तरह सबसे नीचे use now का ऑप्शन है उस पर टैप कर दीजिये।
- अब एप्प परमिशन मांगेगा allow कर दीजिये, और आप एप्प के होम स्क्रीन पर आ जायेंगे।
- नीचे दाईं तरफ नीचे देख सकते है camera का आइकॉन है, document को scan करने के लिए उस पर टैप कर दीजिये।
- आपसे फिर एक बार एप्प परमिशन मांगेगा तो allow पर टैप कर दीजिये।
- आपको एक demo मिलेगा, आप देखना चाहते है तो Start DEMO पर टाइप कर देख सकते है, नहीं तो close पर टाइप कर continue कर लीजिये।
- आपको अब नीचे बहुत सारे अलग अलग टाइप के documents स्कैन करने के ऑप्शन दिख रहे होंगे, जैसे की Docs, ID Card, Book, Question Book और भी बहुत सरे फीचर्स, जो भी आप स्कैन करना चाहते है तो आप उस ऑप्शन को सेलेक्ट कर लीजिये।
- आप कैमरा से फोकस कीजिये और नीचे camera के बटन पर टैप कर दीजिये और स्कैनिंग स्टार्ट हो जाएगी।
- अब आपको नीचे ही आपकी स्कैन किया हुआ document का प्रीव्यू दिखायेगा उस पर टैप कर दीजिये, वो फुल स्क्रीन में ओपन हो जाएगी ।
- आप जो भी एडिट करना चाहते है करके टिक मार्क पर टैप कर दीजिये।
- आप Save का option देख रहे होंगे उस पर टैप कर सेव कर लीजिये।
- जैसे ही सेव हो जायेगा, camScanner आपको वो document ओपन करके दिखायेगा, आप उसको शेयर कर सकते है, खुद को ईमेल भी कर सकते है ।
4 thoughts on “Camscanner Kya Hai CamScanner को कैसे use करते है”