PNB Online open saving account | PNB Zero balance Account opening Online | PNB Bank me Khata Kaise Khole | पंजाब नेशनल बैंक जीरो खाता | PNB charges and fees | PNB Bank charges List 2021 | PNB Bank me Account Open Kaise Kare
अन्य बैंकों के साथ ही बड़ी News Sources की बात माने तो डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने में पंजाब नेशनल बैंक सबसे आगे है, जहाँ यह Minimum Balance के साथ काफी अच्छी Multimedia Banking Services प्रदान करता है|
इसलिए अगर आप ऐसे बैंक की तलाश में है जो आपको कम से कम या यूँ कहैं की Zero Balance के अन्दर भी सबसे बेहतर बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करवाए तो Punjab National Bank आपके लिए Best Option है|
Table of Contents
Punjab National Bank Account Details
अब हम बात करेंगे की PNB में Saving Account खोलने से आपको क्या फायदा होगा, इसमें क्या चार्जेज होंगे, साथ ही खाता खोलने के लिए आपके पास क्या योग्यताए और दस्तावेज होने चाहिए –
यह भी पढ़े –
- Captcha Code Kya Hota Hai
- CA Kya Hai : Chartered Accountant CA Kaise Bane
- MP3 Kya Hai : MP3 Full Form in Hindi
PNB Account Rewards
यदि आप PNB में अपना सेविंग अकाउंट खोलते है तो इसमे आपको कई फायदे और विकल्प मिल जाते है, जैसे –
- इस बैंक में 500/- Opening Amount के साथ ही Saving Account खोलने की आजादी मिलती है|
- PNBबैंक में आपको Zero Balance Saving Account खोलने का भी विकल्प मिलता है |
- यहाँ Minimum Average Balance भी बहुत कम है| (जिसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है|)
- Saving Account पर आपको 3.25% से 3.80% तक की Interest Rate मिलती है|
- Debit Transaction की बात करे तो आप अधिकतम 50 लेनदेन प्रति महीने कर सकते है|
- Internet Banking Free होती है साथ ही प्रति 6 महीनो के लिए आपको 20 Personalized multi-city cheque बिलकुल Free मिलते है|
- आप अधिकतम 1 लाख रुपये का Transaction प्रति दिन या हर दिन कर सकते है लेकिन अगर आप Bank Branch में Slip को भरने के माध्यम से पैसे निकालते है तब कोई लिमिट लागू नहीं होती|
Eligibility for PNB Account Open Online
कोई भी व्यक्ति जो पंजाब नेशनल बैंक में अपना खाता खोलना चाहता है उसके पास निम्न योग्यताए (Eligibility) होनी चाहिए –
आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए|
उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए|
नाबालिक के मामले में क़ानूनी अभिभावक या माता-पिता के Behalf पर अकाउंट Open किया जा सकता है|
Documents सरकार द्वारा अनुमोदित (Approved) होना चाहिए|
यह भी पढ़े
- Facebook Profile Lock Kaise Kare
- NFC Kya Hai? NFC का उपयोग कैसे करें
- Camscanner Kya Hai CamScanner को कैसे use करते है
- VPN Kya Hai : VPN कैसे काम करता है
Documents Required for PNB Bank me Khata Kaise Khole
- PNB account opening form download
- ID Proof ( Adhaar )
- Address Proof
- Passport size Photo
- Other Documents
Required Minimum Average Balance
Minimum Average Balance की बात करे तो PNB में किसी भी अन्य बैंक की तुलना में सबसे कम मिनिमम बैलेंस लिमिट है जो की कम बजट वाले आवेदकों के लिए बेहतर है|
PNB में मिनिमम एवरेज बैलेंस Quarterly होता है { यानी 3 महीनो के एवरेज } और लोकेशन पर निर्भर करता है –
- Rural – Rs. 500/-
- Semi-Urban – Rs. 1000/-
- Urban – Rs.2000/-
- Metropolitan – Rs.2000/-
PNB charges and fees
PNB के चार्जेज की बात करे तो यह भी बाकी बैंकों की तुलना में कम है –
यदि खाता धारक 3 महीनो के Minimum Qly. Average Balance को पूरा नहीं कर पाता है तो उस पर location के अनुसार 25 रुपये से 250 रुपये तक का चार्ज लग सकता है|
एक महीने में 50 Debit Transaction से ज्यादा होने पर – हर अगली निकासी पर 5/- प्रति निकासी पर वसूल किए जाएँगे|
अन्य सभी Charges List देखने के लिए link पर जाए|
Open PNB Account
आप 3 तरीको से पंजाब नेशनल बैंक में अपना Account Open कर सकते है –
How to Open Online PNB Account : online PNB Bank me Khata Kaise Khole
- सबसे पहले PNB की Website पर जाए|
- फिर Online Services में >>> Saving Account के Option को सेलेक्ट करे –
- जिसके बाद आपको Online Saving Account पर Click करना है –
- आखिर में आपको Online Saving Account Opening Form मिलेगा, जिसमे आपको अपनी सारी Details देनी है|
- इनफार्मेशन भरने के लिए आप अपने जरुरी Documents को पासमें रखे ताकि कोई परेशानी ना आए और आप अकाउंट आसानी से खोल पाए|
How to Open Offline PNB Account : PNB Bank me Khata Kaise Khole offline
Offline PNB Account को open करने के लिए आपको ऊपर दिए गए डॉक्यूमेंट लेकर अपने नजदीकी पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच में जाना होगा और Account Opening Form को भरकर और सभी दस्तावेजो को Attach करके बैंक में Submit या जमा करवाना होगा |
आपका खाता तुरंत खोल दिया जाएगा और आपको Passbook और ATM Card के साथ बाकी चीजे भी दे दी जाएंगी|
Open Account by PNB One APP
आप आमने मोबाइल में pnb का आकोउंत open करने के लिए एक App है जो की आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है या हमारे दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते है Mobile App जिसका नाम है PNB One App
इसमें आपको सभी सुविधाए मिल जाती है ताकि आपको कही भी जाने की जरुरत ना पड़े, आप इसकी मदद से कई काम कर सकते है –
- Fund Transfer
- M Passbook
- Open Term Deposit
- Control your Debit & Credit Cards
- Biometric Authentication
- Other Value-Added Services etc.
Note – ऊपर दी गई जानकारी के आलावा नीचे कुछ सवालों के जवाब दिए जा रहे है अगर आपके मन में भी PNB से जुड़ा कोई सवाल है तो हमें Comment Box में जरुर बताए, क्योकि हम हर एक Comment का Reply करते है|
Frequently Asked Questions
PNB में Zero Balance पर खुलने वाले कौनसे Saving Accounts है?
आप कई तरह के PNB अकाउंट जीरो बैलेंस पर खोल सकते है, जैसे –
PNB Junior SF Account
PNB Vidyarthi Savings Fund Account
Basic Saving Bank Deposit Account (BSBDA)
PNB Rakshak Scheme
New Salary Saving Products etc.
PNB Shikshak Sweep Scheme
PNB Pension Savings Account
क्या मैं PAN Card के बिना PNB Account खोले सकता हूँ?
आपको अपने Document को देकर Form को भर सकते है और अगर आप Offline फॉर्म भरते है तो बैंक कर्मचारी की मदद ले सकते है|
Account खोलने के लिए Opening Form कैसे भरे|
PNB Bank me Khata Kaise Khole आपको अपने Document को देकर Form को भर सकते है और अगर आप Offline फॉर्म भरते है तो बैंक कर्मचारी की मदद ले सकते है|
PNB Account से जुड़ीं सहायता के लिए कहाँ सम्पर्क करे?
Punjab National Bank से जुडी किसी भी प्रकार की समस्या के लिए आप – PNB Complaint Portal पर जाकर अपनी शिकायद दर्ज कर सकते है और Helpline 1800 103 2222 पर कॉल कर सकते है|
पंजाब नेशनल बैंक में जीरो बैलेंस का खाता कैसे खोलें?
PNB Bank me Khata Kaise Khole सबसे पहले आप पंजाब नेशनल बैंक की https://pnbnet.org.in/OOSA/ पर विजिट करें। और वहां पर देखें कि ओ PNB online open saving account zero balance वाले सेक्शन पर क्लिक करें। अब आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म दिखेगा
PNB बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे?
Punjab National Bank के Account में Mobile Number जोड़ने के लिए आपको अपने Bank के Main Branch में जाना होगा। जहाँ Mobile Number जोड़ने के लिए एक Application लिखना होता है। Application को Bank Account के Passbook और Aadhar Card के फोटो कॉपी के साथ जमा करना होता है।
पंजाब नेशनल बैंक में जीरो बैलेंस का खाता कैसे खोलें?
PNB Bank me Khata Kaise Khole सबसे पहले आप पंजाब नेशनल बैंक की https://pnbnet.org.in/OOSA/ पर विजिट करें। और वहां पर देखें कि ओ PNB online open saving account zero balance वाले सेक्शन पर क्लिक करें। अब आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म दिखेगा ।
3 thoughts on “PNB Bank me Khata Kaise Khole Open PNB Saving Account Online”