upi id kya hota hai या upi id kya hai in hindi UPI एक बैंकिंग सिस्टम है. … Google Pay पर बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए ज़रूरी है कि आपका बैंक UPI से पैसों के लेन-देन की सुविधा देता हो.
आपका UPI आईडी एक तरह का पता या address है {upi id kya hai} जो UPI पर आपकी पहचान करता है {UPI, ज्यादातर इस प्रकार के होते है yourname@bankname} इसमें आप यूजर नाम जो भी आप चांहे वह रख सकते है
Table of Contents
upi id kya hai? what is upi
upi id kya hota hai या upi kya hai ये एक ऐसा तरीके है जिसके मदद से आप कहीं पे भी किसी भी वक़्त अपने bank account से पैसे चाहे आप भेज सकते है अपने दोस्त के account में या रिश्तेदारों के account में, और अगर आपको किसी को पेमेंट करना है तो भी आप आसानी से UPI के मदद से पैसे दे पाएंगे
upi full form
UPI Full Form – “Unified Payments Interface” है।
upi id means in hindi – “ एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस है ।
UPI करने के लिए आवश्यक तत्व
UPI शुरु करने के लिए आपके पास पहले निम्न चीजें होनी आवश्यक हैं.{upi id kya hai}
- एक बैंक अकाउंट होना जरुरी .
- एक UPI App जो Mobile में पहले से install हो
- एक डेबिट कार्ड (एटीएम कार्ड) जिससे MPIN बनाया जाएगा.
- एक एंड्राइड मोबाइल जिसमें इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए
- अत : मोबाईल नंबर जो बैंक अकाउंट से जुडा [LINK} होना चाहिए
UPI का इस्तेमाल कैसे करें?
UPI का use करने के लिए सबसे पहले {upi id kya hai}आपको अपने स्मार्ट फोन में इसके ऐप को install करना होगा. बहुत सारे bank के ऐप या एप्लिकशन मौजूद है जो की UPI को support करते हैं जैसे की बैंक ऑफ़ महाराष्ट्रा, Axis bank, ICICI bank इत्यादि.
आपको अपने phone में Google Play Store में जाकर आपका जिस bank में account है उस bank का UPI app सर्च करके install कर लेना होगा . Install कर लेने के बाद उसमे sign in करना है फिर वहां पर अपने bank का डिटेल देकर अपना अकाउंट क्रिएट कर लीजिये।
उसके बाद आपको एक Virtual ID मिल जाएगी वहां पर आप अपनी ID generate कर लीजिये वो id आपके “आधार कार्ड “ का नंबर हो सकता है या आपका मोबाइल नंबर हो सकता है या फिर वो id एक ईमेल आई डी की तरह एक एड्रेस हो सकता है (जैसे Abhi@sbi) बस इतना sab कर लेने के बाद आपका काम वहीँ पर ख़तम हो गया.
UPI कैसे काम करता है?
UPI IMPS यानि की Immediate Payment Service system पर आधारित है जिसका useहम दुसरे बाकि net banking apps को मोबाइल पर use करते वक़्त करते हैं.
ये सर्विस हर समय , हर दिन use किये जा सकते हैं छुटियों के दिन भी. और इस सिस्टम पर UPI भी काम करता है लेकिन {upi id kya hai}यहाँ प्रशन ये उठता है की अगर UPI और बाकि सभी तरह के net banking apps एक ही सिस्टम पर ही काम करते है तो फिर इनके बिच अंतर क्या है?
मान लीजिये कि आपको अपने मित्र या रिश्तेदार को पैसों की बहुत ज्यादा व जहुत जल्दी जरुरत है और आपको जल्दी से जल्दी उन्हें पैसे भेजने है तो आप पहले वाले ऐप में क्या करते थे, आप उस ऐप को खोल कर login करते हैं फिर आपको जिस व्यक्ति या person को पैसे भेजने हैं उसे add करना होता है.
Add करते वक़्त बहुत सी डिटेल डालनी होती है और उसके लिए आपको सभी बैंकिंग details पता होना जरुरी है जैसे की आपको उस व्यक्ति का अकाउंट नंबर पता होना चाहिये, फिर उसका IFSC code, branch का नाम इत्यादि इसी प्रकार की डिटेल भरनी होती है जिसमे की काफी समय लग जाता है.
लेकिन UPI में इन सब चीजों की जरुरत नहीं पड़ती आपको सिर्फ उस व्यक्ति का UPI ID डालना होता है जिसके बारे में मैंने आपको ऊपर बताया और कितने पैसे भेजना है वो select कर आसानी से पैसे भेजे जा सकते हैं.
ना कोई bank details डालने की झंझट ना ही इसमें ज्यादा वक़्त लगता है और सामने वाले को ये भी बताने की जरुरत नहीं होती है की उसका account कौनसे bank में है या उसका अकाउंट में कौनसा नाम से रजिस्टर है. ये सब बिना जाने ही UPI की मदद से जल्द और सिक्योर तरीके से हम पैसे भेज सकते हैं.
UPI में पैसे भेजने की limit भी है और वो limit है per transaction 1 लाख रुपये और पैसे भेजने की fees लगती है per transaction 50 पैसे, ये बहुत ही कम अमाउंट है और आपको पैसे भेजने के लिए भी ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे और आप जल्दी से जल्दी पैसे ट्रान्सफर करने का लाभ भी उठा पाएंगे.
UPI के फायदे क्या हैं – Advantages of UPI
UPI के माध्यम से {upi id kya hai}दो प्रकार की सेवाएं [service] युजर्स के लिए उपलब्ध [available] करवाई जाती है. जिनका विवरण इस प्रकार है.
ये दो सेवाएँ गैर-सामान्य सेवाएं , वित्तिय सेवाएं है
- सामान्य सेवाएं-[general Services]
- PIN को बदलाव करना और PIN बनाना
- Virtual Payment Address में बदलाव करना और बनाना
- OTP [ONE TIME PASSWORD] को जनरेट करना
- BANK ACCOUNT जोडना व हटाना
- ट्रांजेक्शन पर नजर रखना
- QR Code को जनरेट करना
- लेन-देन का पूरा विवरण
- किसी ट्रांजेक्शन से संबंधित शिकायत [COMPLAIN]करना
2. वित्तिय सेवाएं [financial Services]
- Money Transfer करना
- Money प्राप्त करना
- बिल भुगतान करना
- बैलेंस पूछताछ [balance enquiry}
- money request या payment request भेजना
UPI की विशेषताएं – Features of UPI
- साल के 365 दिन 24×7 तुरंत मनी ट्रांसफर की सुविधा.
- सभी बैंकों के लिए केवल एक ही एप्लिकेशन की जरुरत.
- उपयोग करने में आसान. तकनिकी विशेषज्ञ होने की कोई जरूरत नहीं.
- सरकार तथा सरकारी उपक्रमों द्वारा विकसित पेमेंट प्रणाली.
- सबसे तेज और सुरक्षित
- शिकायत करने की सुविधा UPI एप में ही मौजूद.
- पैसा मंगवाने के लिए request भेजने की सुविधा.
- कई प्रकार के भुगतानों की सुविधा.
- Virtual Address, जिससे सुरक्षा और आसानी से होती है. बार-बार अकाउंट होल्डर की जानकारी टाईप करने से मुक्ति.
- UPI में ट्रांजेक्शन लिमिट 1 लाख प्रति माह है, जो अन्य मोबाइल वॉलेट के मुकाबले बहुत ज़्यादा है।
- हमें किसी भी पेमेंट को करने के लिए अपने सभी डिटेल्स देने की ज़रूरत नहीं है। इससे काफी समय बचता है और पैसों के लेन-देन बहुत जल्दी हो जाते है।
- UPI हमें दिन में कभी भी, कहीं भी, और किसी को भी पैसे ट्रांसफर करने की अनुमति देता है।
Best UPI Apps के नाम
upi की सेवा {upi id kya hai}देने वाले Best UPI Apps के नाम निम्न है
- Yes Pay
- Kay Pay
- MAHAUPI
- Baroda Pay का M connect app
- Paytm App
- BHIM UPI
- PhonePe
- SBI Pay
- HDFC Bank Mobile Banking
- ICICI Pockets
- OBC UPI
- Vijaya UPI
- UCO UPI
- eMpower Canara Bank UPI
- PNB UPI
- Union Bank UPI App
- Axis Pay
UPI सेवा देन वाले बैंकों के नाम
इस प्रोजेक्ट को मात्र 21 मेम्बर बैंकों के साथ लॉच किया गया था.{upi id kya hai} मगर आज इसे 216 से भी ज्यादा बैंक अब live या जुड़ चुके है और अपने ग्राहकों को UPI सेवा मुहैया करा रहे है. नीचे हमने कुछ लोकप्रिय बैंकों के नाम ही दिए है. पूरी सूची आप NPCI की वेबसाईट पर लाईव देख सकते हैं. जिसका लिंक आपको निचे उपलब्ध करवाया गया हैं.
- Punjab National Bank
- Yes Bank
- UCO Bank
- State Bank of India
- PayTM Payments Bank
- Airtel Payments Bank
- Andhra Bank
- Axis Bank
- Allahabad Bank
- Bank of Baroda
- Kotak Mahindra Bank
- IDFC Bank
- ICICI Bank
- HSBC Bank
- HDFC Bank
- Dena Bank
- Central Bank of India
- Bank of Maharashtra
- Bank of India
UPI की सुविधा देने वाले बैंक की लिस्ट के लिए click here
UPI (Unified Payments Interface) से सम्बंधित FAQsUPI क्या है?
प्रशन 1. UPI क्या है? {upi id kya hai}
उत्तर. UPI, को हम Unified Payments Interface, के नाम से भी जानते हैं और ये एक real-time fund transfer की process होती है जिसे NPCI द्वारा बनाया गया है. ये system IMPS interface पर आधारित काम करता है.
प्रशन 2. क्या कोई यूजर पैसों का transfer bank holidays में कर सकता है?
उत्तर.इसका जवाब है बिलकुल कर सकता है.
प्रशन 3. कैसे आप UPI से online pay कर सकते हैं ?
उत्तर.सबसे पहले आपको merchant site पर जाना होगा, उसके बाद UPI ऑप्शन का चुनाव करना होगा, उसके बाद VPA [Virtual Payment Address] को enter करना होगा और उसके बाद UPI PIN को enter करना होगा
प्रशन 4. क्या दुसरे merchants को UPI के द्वारा पेमेंट दिया जा सकता है?
उत्तर.जी हाँ बिलकुल. पेमेंट को आप online mode के द्वारा e-commerce sites में दे सकते हैं अगर वहां UPI option available रहा तब.
प्रशन 5. अगर UPI app के द्वारा किसी यूजर का bank name detect न हो तब ऐसे में क्या करना चाहिए ?
उत्तर.सबसे पहला कदम ये देखना चाहिए की यूजर का mobile number समान bank account के साथ link होना चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है तब app कभी भी आपके bank को recognise नहीं करेगा, और linking process कभी भी complete नहीं होगी.
प्रशन 6. अगर कभी किसी ने गलत UPI PIN enter कर दिया तब इसका परिणाम क्या होगा?
उत्तर.अगर किसी यूजर ने कभी गलत PIN enter कर लिया तब वो चल रहा transaction fail हो जायेगा.
प्रशन 7. अगर कभी मुझे कोई complain register करना पड़े तब ये में कैसे कर सकता हूँ ?
उत्तर.ये complaint आप UPI app में ही कर सकते हैं इसके लिए app में एक option रहता है.
प्रशन 8. कोनसा UPI app सही है download करने के लिए?
उत्तर. Google Play Store में बहुत सारे UPI apps मोजूद हैं इसलिए यूजर अपने मन मुताबिक कोई भी App चुन सकता है.
प्रशन 9. क्या ये जरूरी है की यूजर अपने ही bank का UPI app download करे?
उत्तर. नहीं . यूजर कोई भी UPI app download कर सकता है. इसके साथ ये बात आप जान लें की ये आपका बैंक का भी हो सकता है या किसी दुसरे बैंक का भी, इससे कोई अंतर नहीं पड़ेगा.
प्रशन 10. UPI PIN क्या होता है? या upi pin kya hota hai
उत्तर. यह एक ऐसा pin होता है जिसे की रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के दोरान set किया जाता है. इसे सारे UPI ट्रांजेक्शन को authorize करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
प्रशन 11. यदि किसी यूजर का UPI transaction करने के दोरान पैसे debit हो जाते हैं उसके bank account से तब ऐसे में उसे क्या करना चाहिए?
उत्तर. ऐसे समय में अक्सर पैसे यूजर के account पर 1 घंटे के भीतर लोट आते हैं. और अगर ऐसा नहीं होता है इस समय के दोरान तब आपको जरुर customer care से संपर्क करना चाहिए.
प्रशन 12. बहुत बार होता है की पैसे account से तो कट जाते हैं लेकिन फिर भी transaction pending show कर रहा होता है? ऐसे में क्या करना चाहिए?
उत्तर. इस तरह के अक्सर cases में transaction processed हो चुके होते हैं. ये pending status इसलिए show करता है क्यूंकि payee/beneficiary के backend में server का issue हो सकता है. अगर ये issue 48 hours के भीतर solve नहीं होता है तब आपको जरुर customer care से संपर्क करना चाहिए.
प्रशन 13. क्या ये मुमकिन है की समान smartphone पर एक से ज्यादा UPI app के मदद से अलग अलग bank account को क्या link किया जा सकता है ?
उत्तर. जरुर. आप जरुर एक या उससे ज्यादा UPI से समान या दुसरे bank account number को link कर सकते हैं.
प्रशन 14. ऐसे कोन से mobile platforms मेह्जुद हैं जहाँ पर UPI को इस्तेमाल किया जा सकता है ?
उत्तर. UPI को हम Android और iOS के platforms में इस्तेमाल कर सकते हैं.
प्रशन 15. आप maximum कितना अमाउंट UPI के जरिये ट्रान्सफर कर सकते हैं?
उत्तर. आप maximum Rs.1 लाख तक पैसों का ट्रान्सफर कर सकते हैं per transaction में.
प्रशन 16. UPI कितना सुरक्षित हैं?
उत्तर. इस सिस्टम को सभी सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया हैं. और संबंधित बैंक तथा भारतीय सरकार भी इसके लिए जिम्मेदार है. इसलिए यह एक सुरक्षित और तेज सिस्टम हैं.
प्र्शन 17. यूपीआई से संबंधित किसी भी तरह की शिकायत कहाँ की जा सकती हैं?
उत्तर. आप संबंधित bank तथा UPI एप की Helpline पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
अगर आपको हमारे द्वारा {upi id kya hai} दी गई जानकारी जो इस पोस्ट में है अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते है अगर आपका इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी प्रशन हो तो आप हमें कोम्मेंन्त बॉक्स में कमेंट कर सकते है
3 thoughts on “upi id kya hai और कैसे उपयोग करे”