bijli ka bill check online;bijli ka bill online check karen

How To Check Electricity Bill on Phone – दोस्तों, क्या आप bijli ka bill check online करना चाहते हैं? यदि आपको नहीं पता Electricity Bill Online कैसे देखते है? तो इस पोस्ट में हम Bijli Bill Check करने का आसान रास्ता (Easy Way) बताने जा रहे हैं. जिसकी help से आप परेशान हुए बिना, बिजली का बिल देख सकते है. Bijli Bill Ki Jankari ले सकते है.

वैसे आज के समय में बिजली के बिना रह पाना कितना मुश्किल है. ये आप जानते ही होंगे और ऐसे में अगर समय पर बिल का भुगतान ना हो, तो बिजली कनेक्शन कट भी सकती है. लेकिन बिजली का बिल सही समय पर पता चल जाए, तो बिल देने के लिए हम पैसों का जुगाड पहले से कर लेते है. और बेवजह का Extra Charge देने से बच जाते है.

लेकिन यहां सवाल उठता हमें पता कैसे चलेगा? बिजली का बिल इस महीने कितना आया है. तो आपकी जानकारी के लिए बता दे, कि बिल पता करने के लिए आपको बिजली ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है. जी हां ये काम तो Mobile यानी स्मार्टफोन से भी किया जा सकता है. क्योंकि अब आप घर बैठे ही bijli ka bill check online कर सकते है. आज के पोस्ट हम आपको Bijli Bill, App के माध्यम से चेक करना बताएंगे, साथ ही बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियों की आधिकारिक वेबसाइट भी बताने वाले है. जहा पर सिर्फ अपना नंबर डालकर Bijli Bill का पता लगाया जा सकता है.

bijli ka bill check online?

यदि आप उत्तर-प्रदेश, बिहार, मध्य-प्रदेश, गुजरात, दिल्ली या भारत के अन्य किसी भी राज्य में रहते है. तो भी आप इस पोस्ट की मदद से इस महीने कितना बिल आया है. इसकी जानकारी पा सकते है। क्योंकि जियो आने के बाद लगभग सभी के पास अधिक मात्रा में मोबाइल डाटा मौजूद है. और ज्यादा से ज्यादा लोग Digital भी हो गए है. जिसकी वजह से बिजली देने वाली कंपनिया भी E-Service देने लगी है. और लगभग सभी राज्य में बिजली देने वाली कंपनियों की अपनी अलग वेबसाइट है.

जहां पर आप अपने राज्य के अनुसार, बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी के साइट पर जाकर Online Bijli Bill से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते है. यदि आप नहीं जानते आपके राज्य में कौन सी कंपनी बिजली सप्लाई करती है. तो इसकी लिस्ट नीचे दी जा रही जिन्हें आप देख सकते है. साथ ही इस पोस्ट में हम आपको तीन राज्यो के बिजली बिल कैसे चेक करते है? बताने जा रहे है। जिसमें से पहला UP, दूसरा Bihar तथा मध्य-प्रदेश रहेगा। तो आईये जानते है. Bijli Bill Check करना.

यह भी पढ़े – What is portfolio in hindi

bijli ka bill check online up? [उत्तर प्रदेश]

उत्तर प्रदेश में बिजली का बिल यानी (Electricity) bijli ka bill check online कैसे करते है. इसके लिए आपको सबसे पहले Electricity Bill Payment App को मोबाइल में Install करना है। एप्प को इंस्टॉल करने के लिए नीले अक्षर पर क्लिक करे।

step 1. App Install कर लेने के बाद Open करके, Electricity Bill Payment पर क्लिक करे।

step 2. यहां सभी राज्य और बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियों के नाम दिखाई देंगे, मै उत्तर-प्रदेश को सेलेक्ट कर रहा हूं जहा UPPCL बिजली सप्लाई करती है। इस पर टैप करे.

step 3. अब आपके सामने UPPCL की वेबसाइट खुल जाएगी। जहां Account Number डालने का विकल्प दिखेगा.

step 4. पहले बॉक्स में अकाउंट नंबर और दूसरे बॉक्स में दिख रहे कोड को भरकर View Button पर टैप करें।

step 5. जैसे ही नंबर भरकर आगे बढ़ेंगे, दूसरे पेज में आपको उपभोक्ता का नाम, अकाउंट नंबर, और कितना बिल आया है, देख सकते हैं।

दोस्तों ये हुआ उत्तर प्रदेश में Purvanchal Vidyut Vitran Nigam Limited का Bijli Bill Check करने का तरीका, मगर बिहार और मध्य प्रदेश का बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करे? चलिए अब आपको ये भी बता देते है।

यह भी पढ़े – Mutual Fund में कैसे ,कब और क्यों निवेश करें

bijli ka bill check online bihar?

बिहार का Light Bill Check करने के लिए फिर से एप्प को ओपन कर लीजिए,north bihar bijli ka bill check online यहां आपको North और South दो ज़ोन मिलेंगे।

step 1.नॉर्थ जोन में भी Rural और Urban है. आप जहा रहते है। उसे सेलेक्ट करले, मै नॉर्थ जोन (Urban) सेलेक्ट कर रहा हूं.

step 2.सेलेक्ट करते ही आपसे उपभोक्ता संख्या डालने का विकल्प दिखेगा। अगर आपको अपना उपभोक्ता संख्या नहीं पता है, तो इसके नीचे नीले अक्षर पर क्लिक करके चेक कर सकते है।

step 3.बिजली बिल देखने के लिए अपना नंबर डालकर Submit Button पर क्लिक कर दे। अब आपके सामने आपका पूरा विवरण स्क्रीन पर दिखाई देगा, जैसे- उपभोक्ता का नाम, महीने का बिजली बिल कितना है आदि।

हमने आपको बताया की bijli bill online check bihar कैसे करते है bijli ka bill check online bihar कैसे करे

आप इससे bijli ka bill check online south bihar और north bihar bijli ka bill check online कर सकते है बिना किसी परेशानी के चेक करें|

bijli bill check online mp? [मध्य प्रदेश]

ऊपर मैंने आपको UP, Bihar का Bijli Bill Online Check करना बता दिया है. चलिए अब जानते है. मध्य प्रदेश का बिजली बिल ऑनलाइन कैसे देखते है? तो

step 1. सबसे पहले Application के Home Page में चले जाए

step 2. उसके बाद आप जिस क्षेत्र में रहते है. उसे सेलेक्ट करे जैसे- पूर्व या पश्चिम, मै यहां MPMKVVCL को चुन रहा हूं.

step 3. MPMKVVCL पर टैप करने के बाद दूसरा पेज ओपन होगा, जहा आपको Choose Identifier (Rural-Urban Area) और ID Number का बॉक्स दिखेगा।

step 4. यहां अपना Area ( Rural या Urban) और आईडी नंबर डालकर Get Billing Details पर क्लिक कर दे।

step 5. क्लिक करते ही आपके सामने इस महीने का बिजली बिल, उपभोक्ता का नाम सहित सभी डिटेल स्क्रीन पर दिखाई देगी।

दोस्तों, इसी तरह आप भारत के जिस भी राज्य में रहते है। वहां का बिजली बिल घर बैठे निकाल सकते है। यदि आपको एप्लिकेशन के माध्यम से बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने में परेशानी आती हैं तो आप बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर भी पता लगा सकते है।

नीचे हम आपको देश के राज्य और वहां बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियों के नाम बता रहे है। जिससे की आप अपने एरिया के बिजली प्रोवाइडर का पता कर सकते है

यह भी पढ़े – how to withdraw money from paytm mutual fund

electrical power companies in india कंपनियों के नाम राज्य सहित

आंध्र प्रदेश (Andhra-Pradesh)

  • Eastern Power Distribution Company of Andhra Pradesh Limited – APEPDCL
  • Central Power Distribution Company of Andhra Pradesh Limited – APCPDCL
  • Northern Power Distribution Company of Andhra Pradesh Limited –APNPDCL

आसाम (Assam)

  • Assam Electricity Distribution Company Ltd – APDCL

पश्चिम बंगाल (West-Bengal)

  • West Bengal State Electricity Distribution Company Limited – WBSEDCL
  • CESC Limited – CESC

उत्तर प्रदेश [up]

  • Uttar Pradesh Power Corporation Limited. – UPPCL

उत्तराखंड (Uttarakhand)

  • Uttarakhand Power Corporation Ltd. – UPCL

तेलंगाना (Telangana)

  • Southern Power Distribution Company of Telangana – TSSPDCL

तमिलनाडु (Tamil Nadu)

  • Tamilnadu Generation and Distribution Corporation Ltd. – TANGEDCO

सिक्किम (Sikkim)

  • Energy & Power Department govt. of Sikkim

राजस्थान (Rajasthan)

  • Jodhpur Vidyut Vitran Nigam Limited – JDVVNL
  • Ajmer Vidyut Vitran Nigam Limited – AVVNL
  • Jaipur Vidyut Vitran Nigam Limited – JVVNL

पंजाब (Punjab)

  • Punjab State Power Corporation Ltd. – PSPCL

उड़ीसा (Orissa)

  • Southern Electricity Supply Company of Orissa Ltd – SOUTHCO
  • Western Electricity Supply Company of Orissa Ltd. – WESCO
  • North Eastern Electricity Supply Company of Orissa Ltd. – NESCO

मेघालय (Meghalaya)

  • Meghalaya Energy Corporation Limited – MEPDCL

मणिपुर (Manipur) Electricity Bill Status

  • MSPDCL

महाराष्ट्र (Maharashtra)

  • TATA Power Mumbai
  • Reliance Energy – Reliance Infrastructure,
  • SNDL Nagpur,
  • Maharashtra State Electricity Distribution Co. Ltd – MAHADISCOM,

मध्यप्रदेश (Mp bijli bill)

  • M.P. Poorv Kshetra Vidyut Vitaran Company Ltd – MPPKVVCL (Poorv)
  • Madhya Pradesh Madhya Kshetra Vidyut Vitaran Company Ltd – MPMKVVCL
  • Madhya Pradesh Pashchim Kshetra Vidyut Vitaran Company Ltd – MPPKVVCL

केरला (Kerala)

  • Kerala State Electricity Board – KSEB

कर्णाटक (Karnataka)

  • Chamundeshwari Electricity Supply Corporation Ltd – CESCOM
  • Gulbarga Electricity Supply Company – GESCOM
  • Mangalore Electricity Supply Company – MESCOM
  • Hubli Electricity Supply Company – HESCOM
  • Bangalore Electricity Supply Company Limited – BESCOM

झारखण्ड (Jharkhand)

  • Jharkhand State Electricity Board – JBVNL

जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir)

  • Jammu & Kashmir State Power Development Corporation Limited – JKPDD

हिमांचल प्रदेश (Himanchal Pradesh)

  • Himanchal Pradesh State Electricity Board Ltd – HPSEB

हरीयाणा (Haryana)

  • Uttar Haryana Bijli Vitaran Nigam Ltd – UHBVN
  • Dakshin Haryana Bijli Vitaran Nigam Ltd – DHBVN

गुजरात (Gujarat)

  • Madhya Gujarat Vij Company Limited – MGVC
  • Uttar Gujarat Vij Company Ltd. – UGVCL
  • Paschim Gujarat Vij Company Ltd. – PGVCL
  • Dakshin Gujarat Vij Company Ltd – DGVCL

गोवा (GOA)

  • Goa Electricity Department – Goa Electricity Department

दिल्ली (Delhi)

  • North Delhi Power Limited – TATA Power
  • BSES Rajdhani Power Limited – BSES
  • BSES Yamuna Power Ltd – BSES

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)

  • Chhattisgarh State Power Distribution Company Limited – CSPDCL

चंडीगढ़ (Chandigarh)

  • CED

बिहार (Bihar bijli bill check)

  • South Bihar Bijli Bill Check – sbpdcl.co.in
  • North Bihar Bijli Ka Bill Check – nbpdcl.co.in

www bijli bill check

यह भी पढ़े

आपने इस पोस्ट से क्या सिखा – आपने इस पोस्ट से सिखा कि bijli ka bill check online कैसे चेक करें bijli ka bill check online up? [उत्तर प्रदेश] और bijli bill check online mp? [मध्य प्रदेश] और bijli ka bill check online bihar? कैसे करे ये सब आपने इस पोस्ट से सिखा

TIPS

दोस्तों, Bijli bill check karne wala Apps से बिजली का बिल ऑनलाइन चेक करने में आपको किसी प्रकार की परेशानी आती है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. हमे आपकी Help करने में खुशी होगी. साथ ही Bijli Bill Check online करने के ऊपर हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा. इस पर अपनी राय ज़रूर दे. ताकि आगे मै आपके साथ और भी अच्छी जानकारी शेयर कर पाऊं। इसके साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले, Thanks For Reading!

Leave a Comment