Instagram Se Paise Kaise Kamate Hai in 2021 आज हम जानेगे की Instagram से पैसे कमाए जा सकते है जी हा आज हम सीखेगे की Instagram पर काम करके हम कमा सकते है क्योंकि Instagram पर काम करके कई लोग एक से दो वर्षो तक काम करके अच्छे followers बढ़ाकर कई नए -नए तरीको से कमाते जा रहे है जब पैसे की बात होती है तो पैसा कमाना कौन नही चाहता है और जब बात पैसे की आती है तो हम सभी लोग तुरंत active हो जाते है की कौन कौन तरीका से पैसा कमाया जा सकता है तो आज के इस पोस्ट में आपको एक अलग तरीका बताने वाला हूँ जिसमे आप Instagram से पैसे कमा सकते है और इसमें कई तरीको से जो आज तक देखे नहीं होंगे आज हम उन सभी तरीको पैर चर्चा करेंगे ।
Table of Contents
आइये आज हम कुछ Instagram के बारे में जानते है …Instagram Se Paise Kaise Kamate Hai
जैसा की हम जानते है की Instagram एक social apps है जो की अब iइसको facebook के दवारा ऑपरेट किया जा रहा है और facebookने अब whatsup को भी ऑपरेट कर रहा है और हो सकता है की आप भी facebook कऔर whatsup के साथ साथ Instagram भी चलाते होंगे ऐसे में अगर आप चाहे तो आप अपने account से पैसा भी earn कर सकते है लेकिन इसके लिए कुछ शर्त है जो अगर आप पूरा कर देते है तो आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है देखा जाये तो Instagram 6 Oct 2010 में आया था लेकिन 2021 में इस पर हर महीने 1 Billion हर महीने एक्टिव कस्टमर्स है| इसके साथ ही यह 25% की Growth से आगे बढ़ रहा है और यह Rate भी हर साल बढती ही जा रही है । Instagram Se Paise Kaise Kamate Hai
Instagram एप को डाउनलोड कैसे करे ,,,Instagram Se Paise Kaise Kamate Hai
- सबसे पहले हमें अपने मोबाइल में play store या जो भी एप Store है उसे ओपन करेंगे
- इसके बाद सर्च बार पर Instagram लिखकर सर्च पर क्लिक करेंगे
- सर्च हो जाने के बादInstagram एप click here को install होने देंगे
- install होने के बाद Instagram एप के icon पर क्लिक करेंगे
- Instagram एप को ओपन कर लेंगे
Instagram के लिए कुछ जरुरी चीजे चाहिए होती है
- एंड्राइड मोबाइल
- किसी भी ऑपरेटर का सिम कार्ड
- पर्सनल ईमेल
- ओ टी पी
- मोबाइल में कैमरा होना जरुरी है
instogram पर follower न कैसे बढ़ाए
Instagram से पैसे कमाने के लिये सबसे जरुरी चीज आपके पास ज्यादा से ज्यादा नंबर में Followers होने चाहिये|
असल सवाल है की ज्यादा से ज्यादा पर कितने ज्यादा?
अगर आप सोच रहे है की इसके लिये तो कम से कम 1 Million + Followers होने चाहिये तो मैं आपको बता दूँ की यदि आपके पास एक Niche Account है तो आप 20K Followers के साथ भी $100 Per Post तक कमा सकते है
PAYTM MONEY APP क्या है | PAYTM MONEY APP में kyc की प्रक्रिया IN 2021
Instagram से किन तरीको से पैसे कमाए
- किसी के अकाउंट को प्रोमोट करके पैसे कमाए …
- Brand को Promote करके …
- Photos को बेचकर …
- Affiliate Marketing से …
- अपने Product को बेच कर …
- इंस्टाग्राम अकाउंट को बेचकर …
- Instagram Account Manager बनकर …
किसी के अकाउंट को प्रोमोट करके पैसे कमाए …
Instagram se paise kaise kamaye?इसमें आप अगर आपके इंस्टा की प्रोफाइल पर थोड़े बहुत followers है। तब आप किसी के profile को promote करने के भी पैसे ले सकते है। आप अपने हिसाब से पहले थोड़े पैसे ले। उसके बाद जब आपका काम बढ़ जाए फिर rate भी increase कर सकते हो। इसके लिए आप अपने पोस्ट stories में hoghlights भी कर सकते हो ।
Brand को Promote करके …
- सभी Brands यही चाहते हैं कि उनके Products की Information लोगों के पास जल्दी से जल्दी पहुँच जाए। आज के समय में लोग Internet पर अपना ज्यादा समय बिताने लगे हैं। इसलिए Brands भी अपने Products को Promote करने के लिए Online Marketing का सहारा लेते हैं।
- आज Instagram एक Famous Mobile Application हैं जिसको बहुत से लोग Use करते हैं। Instagram पर अपने Products का प्रचार करवाने के लिए Brands किसी ऐसे व्यक्ति को चुनते हैं, जिसके ज्यादा Follower होते हैं। Brands ऐसे लोगों से अपने Products को Sponsor करवाते हैं और बदले में उन्हें पैसे देते हैं।Instagram Se Paise Kaise Kamate Hai
- आप भी अपने Instagram Account की सहायता से किसी Brand को Sponsor कर सकते हैं और बदले में पैसे कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपके Account पर आपको Follow करने वाले व्यक्तियों की संख्या ज्यादा होना चाहिए।
Photos को बेचकर …
अगर आपको फोटो खींचने का शौक है। यदिअच्छी अच्छी फोटो ले सकते हैं। तो भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। आप फोटो को बढ़िया से High Quality में Edit करके बेंच सकते हैं Single niche आप photography को भी choose कर सकते है। इसके लिए आपको अच्छी अच्छी फोटो को इंस्टाग्राम profile पर शेयर करना होगा खींची हुई फोटो को आप sell करके पैसे कमा सकते है। इसलिए जब भी आप फोटो को अपलोड करे उसमे वॉटरमार्क जरूर उसे करे उसमे अपनी डिटेल दे। जिससे जो आपसे आपकी द्वारा खींची फोटो को पसंद करता है। तो आपसे डॉयरेक्ट खरीद सके ।Instagram Se Paise Kaise Kamate Hai
Affiliate Marketing से …
इस तरह की Marketing में किसी भी E-commerce Website जैसे कि Flipkart या Amazon के किसी Product को Promote (प्रचार) करना होता हैं।
उसके Product को Promote करने के लिए वह Website किसी भी एक Product की Link आपको देती हैं। जब उस Link की सहायता से कोई व्यक्ति उस Product को खरीदता हैं, तो बदले में आपको कुछ Commission मिलता हैं।
[4:40 AM, 1/26/2021] A: जब आप उस Link को पोस्ट के Caption में लिखेंगे तो वो Link Text में बदल जाएगी और उस Link पर कोई क्लिक नहीं कर पाएगा। इसलिए आपको Website के साथ Contact करके उस Product के लिए एक Coupon Code Generate (बनाना) करना होगा और उस Coupon Code को अपनी पोस्ट के साथ लिखना होगा।
अपने Product को बेच कर …
इंस्टाग्राम पर आप अपना खुद का products भी sale कर सकते है। इसके लिए आपको एक एप्लीकेशन इंसटाल करने होगा उसके बाद अपने product को लिस्ट करना होगा। ध्यान रखे इंस्टाग्राम के प्रोफाइल में बहुत ही अच्छे तरीके से आपको description लिखना होगा तभी कोई users उसको खरीदेगा।
इंस्टाग्राम अकाउंट को बेचकर …
यदि आपकी ID पर अच्छे खासे लोग जुड़ चुके हैं तो आप अपने अकाउंट को बेंच कर भी कमाई कर सकते हैं। यह भी इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है।
Account की कीमत आपके Followers पर Depend करती है। जितने अधिक लोग इतनी ज्यादा कीमत।
आपके अकाउंट को बड़े बड़े Digital Marketer अच्छी कीमत देकर खरीद लेते हैं। क्योंकि उनको इसकी अधिक आवश्यकता होती है।
Instagram Account Manager बनकर …
अगेर आप इंस्टाग्राम अकाउंट को मैनेज कर लेते है तो आप दुसरे brands के इंस्टाग्राम अकाउंट को मैनेज क्र सकते है इसके लिए आपको brands से contact करना होगा जिसके लिए आप सीधे उनके इंस्टाग्राम पेज पर भी मैसेज क्र सकते है या फिर उन्हें और सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर भी contact क्र सकते है ।
तो अब आप जान गए होंगे की इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में हमने बहुत डिटेल से बताया है और साथ ही साथ यह भी बताया है आप कैसे अपने अकाउंट को उपयोग करके पैसे कैसे कमाए जाते है हम आशा करते है की आपको हमारा लेख पसंद आया होगा अगेर आपको हमारे लेख से कुछ सिखने को मिला हो तो कृपया आप इस लेख को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरुर करे ताकि वो भी इंस्टाग्राम से पैसे कमा सके ।
लेखक अनुरोध – प्रिय पाठको हमारे द्वारा आपको Instagram Se Paise Kaise Kamate Hai दी जाने वाली सारी जानकारी सिर्फ हमारे द्वारा किया जाने वाला एक प्रयास मात्र है जिससे की आपको अन्य EARNING से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है यह सिर्फ हमारे द्वारा किया गया एक प्रयास मात्र है
Bhai nice post