PAYTM MONEY APP क्या है? PAYTM MONEY APP में kyc की प्रक्रिया IN 2021

PAYTM मनी एप क्या है एक direct फण्ड म्यूच्यूअल इन्वेस्ट करने के लिए पुरे भारत का एक भरोसेमन्द एप है जो की आने वाले समय में इसके उपयोगकर्ताओ की संख्या 2 करोड़ से बढकर 5 करोड़ होने का अनुमान लगाया गया है ! जों की और वर्तमान बढते ही चले जा रहे है तथा PAYTM मनी एप में हमारे भारत के युवाओ के लिए ये एप बहुत ज्यादा लाभदायक होगा क्युकि इस एप में म्यूच्यूअल फंड्स को ख़रीदा व बेचा जाता है! और हम PAYTM मनी एप में आसान चरण में KYC करके म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट किया जा सकता है PAYTM मनी एप में म्यूच्यूअल फण्ड में अन्य म्यूच्यूअल फण्ड के मुकाबले में PAYTM मनी एप में एक प्रतिशत अधिक RETURN मिलती है जिसके कारण इसमें इन्वेस्टमेंट करना ज्यादा लाभदायक है

PAYTM MONEY APP क्या है-

वन97 कंपनी ने पेटीएम वॉलेट के बाद पेटीएम मनी ऐप भी लॉन्च कर दिया है. इस ऐप के जरिये आप म्युचुअल फंड में निवेश शुरू कर सकते हैं. इसके जरिये निवेश शुरू करने की खातिर आपको किसी भी तरह का चार्ज नहीं भरना है. आगे हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप इस ऐप के जरिये म्युचुअल फंड में निवेश शुरू कर सकते हैं.paytm money app से घर बेठे ही म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश किया जा सकता है .वर्तमान स्थिति को देखते हुए ये app उपयोग करने में बहुत आसान और उपरी व्यय से रहित है .  पेटीएम मनी ऐप पूर्णत ऑनलाइन निवेश से सम्बन्धित है .

यह भी पढ़े – MPIN kya hai ? MPIN kaise set kre | मोबाइल बैंकिंग में MPIN के फायदे

PAYTM मनी एप को डाउनलोड कैसे करे-

आपने देखा की PAYTM MONEY APP क्या है how to earn money in paytm मनी एप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप अपने एंड्राइड मोबाइल होना जरुरी है अत; सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को खोले नहीं तो आप यहाँ click कर सकते है नहीं तो उसमे सर्च बार में PAYTM मनी एप लिखकर सर्च करे और सर्च होने के बाद उसे डाउनलोड कर ले और PAYTM मनी एप को इनस्टॉल होने दे अब PAYTM मनी एप उपयोग के लिए तैयार है !

PAYTM MONEY APP kyc के डॉक्यूमेंट –

आपने उपर पढ़ा की PAYTM MONEY APP क्या है और अब हम PAYTM MONEY APP kyc के डॉक्यूमेंट के बारे में बताएँगे

  • उपभोक्ता का आधार कार्ड
  • उपभोक्ता का पेन कार्ड
  • उपभोक्ता का बैंक पास बुक
  • उपभोक्ता का पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • उपभोक्ता का मोबाइल नंबर
  • उपभोक्ता का एंड्राइड मोबाइल जिसमे फ्रंट कैमरा होना जरुरी है
  • PAYTM अकाउंट लॉग इन होना जरुरी है PAYTM MONEY APP में

PAYTM MONEY एप की विशेषताएं –

PAYTM MONEY APP क्या है PAYTM MONEY की विशेषताए निम्न है

  • पेटीएम मनी एप के माध्यम से म्युचुअल फंड खरीदने पर 1% ज्यादा रिटर्न मिलेगा।
  • म्युचुअल फंड खरीदने  के लिए आपको किसी प्रकार का कमीशन या कोई फ़ीस नहीं देना होगा।
  • पेटीएम मनी एप में 25 बड़ी कंपनियों के ज्यादातर म्युचुअल फंड के प्लान शामिल हैं। इनके नाम हैं –  HDFC म्युचुअल फंड, आदित्य बिड़ला सन लाइफ, ICICI म्युचुअल फंड , एक्सिस म्युचुअल फंड, KOTAK म्युचुअल फंड , रिलायंस म्युचुअल फंड , SBI म्युचुअल फंड आदि।
  • इस एप के द्वारा म्युचुअल फंड खरीदने एवं बेचने के लिए किसी भी दस्तावेज़ को सबमिट करने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • केवल  लॉग इन करने के बाद KYC कम्पलीट करना होगा और आप अपने इन्वेस्टमेंट यानि म्युचुअल फंड की खरीद और बिक्री करने की प्रक्रिया शुरू कर सकेंगे।
  • पेटीएम मनी एप  में सभी तरह के म्युचुअल फंड की स्कीम शामिल है जैसे- मिडकेप , लार्ज ,स्माल , बैलेंस्ड, डेट , टैक्स सेविंग, लिक्विड फंड आदि इसके अतिरिक्त इस एप में रिटर्न कैलकुलेटर का भी विकल्प शामिल है।

PAYTM MONEY एप में kyc की प्रक्रिया –

PAYTM MONEY एप में kyc की प्रक्रिया को कैसे पूरा करे इससे पहले आपने पढ़ा PAYTM MONEY APP क्या है अब आप पढेंगे kyc की प्रक्रिया –

  • PAYTM मनी एप को पहले ओपन करे फिर PAYTM एप की ID और पासवर्ड से लोग LOG IN ले तथा अगर आपके पास PAYTM अकाउंट ID नहीं है तो SIGN UP पर कर ले और अकाउंट बना लेने के बाद OTP आयेगा जिसे डालने के बाद आपका PAYTM ID बन चूका है
  • फिर क्लिक करे I WANT TO FAST ACCESS
  • इसके बाद सबसे उपर आपका नाम नजर आएगा और उसके निचे लिखा होगा KYC NOT COMPLITED उसके निचे आपको अपना पेन नंबर डालने को कहा जायेगा पेन नंबर डालकर अपनी पेन कार्ड की फोटो UPLOAD कर देना होगा
  • इसके बाद पेन कार्ड DETAILदेने के बाद अपनी PERSONAL DETAIL देनी होगी पर्सनल डिटेल में अपना नाम ,जन्म की तारीख ,GENDER DETAIL,MARRITAL स्टेटस , फिर अपना प्रोफेशन को चुने अगर आप स्टूडेंट है तो स्टूडेंट नहीं तो अन्य ,पिता ,माता का नाम ,फिर सेव पर क्लिक करे
  • इसके बाद अपना डिजिटल हस्ताक्षर इसक दर्ज करना होगा या हस्ताक्षर की फोटो खीचकर अपलोड कर देना होगा बाद में सेव बटन पर क्लिक कर देना होगा
  • इसके बाद अपनी फोता खीचकर अपलोड करनी होगी बाद में सेव बटन पैर क्लिक कर देना होगा
  • इसके बाद IN PERSON VERIFICATION करना होगा जिसमे आपको सिर्फ 5 SECOND की विडियो बनानी होगी जिस्म आपको बोलना होगा की “HI MY NAME IS …………. THIS IS MY IN PERSON VERIFICATION VIDEO FOR PAYTM MONEY ” विडियो रिकॉर्ड करने के बाद
  • इसके बाद आप अपना एड्रेस डिटेल भर देने के बाद अपना एड्रेस PROOFकी आगे तथा पीछे की फोटो खीचकर अपलोड कर देना होगा (एड्रेस PROOF जेसे आधार कार्ड ,पासपोर्ट ,वोटर ID व अन्य ) फिर सबमिट कर देना होगा
  • इसके बाद अपने नोमिनी डिटेल डालना जरूरी नहीं है ये काम आप अपनी मर्जी से बाद में भी कर सकते हो इसके बाद आप सबमिट पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद अपनी GROSS इनकम डालनी होगी अगर आप इंडियन है तो आपको तीनो ऑप्शन में कोई बदलाव करने की जरुरत नहीं है अगर आप इंडियन नहीं है तो आप उन ऑप्शन को अपने हिसाब से सेट कर सकते है फिर आगे बढकर TERMS AND CONDITION को AGREE कर दे फिर सबमिट पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद बैंक डिटेल डालनी होगी ध्यान दे की जो बैंक डिटेल आपने डाली है उसी में से पैसे कटेगे जब आप म्यूच्यूअल फण्ड को खरीदते है तो अगर आप म्यूच्यूअल फण्ड बी बेचते है तो भी पेसे इसी बक अकाउंट में जमा होंगे बैंक डिटेल में आप आपने बैंक का टाइप को सेलेक्ट करे उसके बाद IFSC CODE भी डाल दे फिर सेव बटन पर क्लिक कर देना होगा फिर आपका बैंक अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए जिसमे आपके अकाउंट से 1 RS की कटोती होगी इसके बाद आपको PROCEEDपर क्लिक कर देंगे
  • इसके बाद आपको अपने बंक अकाउंट PROOF के रूप में आपको अपनी बैंक अकाउंट STATMENT लास्ट की फोटो या लास्ट CANCEL चेक की फोटो अपलोड करनी होगी इसके बाद में आपको अपने अकाउंट सबमिट का स्टेटस दिखने लगेगा
  • आपकी KYC प्रोसेस पूरी हो चुकी है जिसमे आपको स्टेटस दिखाई देगा( YOUR BANKACCOUNT IS APPROVED)
  • इसके बाद साडी प्रोसेस पूरी हो जाने परआपको कुछ दिन तक WAIT करना होगा जिसके बाद आपकी KYC स्टेटस पूरा हो जायेगा फिर आप का अकाउंट म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करने के लिए तैयार है !

PAYTM MONEY म्युचुअल फंड स्कीम क्या है-

म्युचुअल फंड स्कीम निवेशकों से एकत्रित किये हुए कुल रकम से एक साथ कंपनियों के शेयर खरीदने और बेचने का काम करती है। ग्राहकों के रकम को निवेश करने के बदले में निवेशकों से शुल्क भी चार्ज करती हैंPAYTM MONEY APP क्या है?

म्युचुअल फंड के प्रकार :

  • इक्विटी म्युचुअल फंड स्कीम : इस स्कीम में निवेशको के पैसे को डायरेक्ट शेयरों में निवेश किया जाता है। इसमें इन्वेस्ट करने से पहले कंपनियों के रिटर्न के प्रदर्शन को ध्यान में रखना आवश्यक होता है। छोटी अवधि के लिए इक्विटी शेयर में हानि की संभावना ज्यादा होती है। किन्तु लम्बी अवधि के लिए कम से कम 10 साल के लिए निवेश करना हो तो  इक्विटी शेयर में निवेश करना लाभदायक सिद्ध होता है। इक्विटी म्युचुअल फंड के 10 भिन्न – भिन्न प्रकार होते हैं।
  • डेट म्युचुअल फंड स्कीम :इस स्कीम में 5 वर्ष से कम अवधि के लिए निवेश करना लाभदायक होता है। इसमें पैसों के डूबने की संभावना न के बराबर होती है और ये बैंकों के फिक्स्ड डिपाजिट से अच्छा मुनाफा देती हैं। इसकी वजह हैं कि डेट स्कीम शेयरों में पैसा निवेश न करके सिक्योरिटीज में निवेश करतीं हैं। इस स्कीम में जब ब्याज दर में गिरावट आ रही हो तो निवेश करना लाभप्रद होता है।
  • हाइब्रिड म्युचुअल फंड स्कीम : ये स्कीम इक्विटी म्यूचुअल  फंड  और डेट फंड  दोनों में  निवेश करती है। हाइब्रिड म्यूचुअल फंड के भी 6 प्रकार होते हैं।
  • सोल्यूशन ओरियंटेड स्कीम :  इस प्रकार की स्कीम  किसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए बनी  होती है। जैसे- रिटायरमेंट प्लान , बच्चों की शिक्षा का प्लान आदि। इस प्रकार के स्कीम में कम से कम पाँच वर्ष के लिए निवेश करना आवश्यक होता है।

आप ने आज सिखा की PAYTM MONEY APP क्या है और इसकी kyc कैसे करते है हमें उम्मीद है की हमारी इस पोस्ट में आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो हमारी पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे अगर आपको आपको कोई समस्या आती है इस पोस्ट से सम्बंधित तो आप हमें कमेंट कर सकते है |

लेखक अनुरोध – प्रिय पाठको हमारे द्वारा बताई गई PAYTM MONEY APP क्या है paytm earn money यह विषयवस्तु से सम्बन्धित सभी प्रकार की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट और ऑनलाइन माध्यम से ली गई है , और प्राप्त जानकारी को इस पोस्ट की मदद से आप तक पहुंचाया गया है .ये हमारे द्वारा किया गया एक प्रयास मात्र है ताकि आपको सभी अपडेट किया जा सके . कोई भी अंतिम निर्णय लेने से पूर्व सम्बन्धित विषयवस्तु की जाँच कर लेवें

6 thoughts on “PAYTM MONEY APP क्या है? PAYTM MONEY APP में kyc की प्रक्रिया IN 2021”

Leave a Comment