Online Gas Booking Kaise Karen? How To Book Gas Online

hp gas online booking number | Online Gas Booking | online bharat gas booking | indane gas booking online login | hp gas booking online | indane gas online booking registration | online gas booking for hp | online gas booking of bharat gas | online gas booking number hp

Online Gas Booking कैसे करे? आप ऑनलाइन व ऑफलाइन से गैस बुक कर सकते हैं | हर घरों में हर दिन खाना बनाने के लिए रसोई गैस का use किया जाता है | गरीब हो या फीर अमीर क्यूँ ना हो रसोई गैस की जरुरत हर घरों में होती है |

एलपीजी गैस खाना बनाने के लिए घरों या फीर रेस्टोरेंट में सबसे ज्यादा use किये जाने वाली रसोई गैस है | रसोई गैस के बिना आप खाना बना नहीं सकते हैं | ये अलग बात है आप लकड़ी या फीर मिट्टी के तेल से खाना बना सकते हैं लेकिन आधुनिक युग में खाना बनाने के लिए ज्यादातर घरों,रेस्टुरेंट में एलपीजी गैस का इस्तिमाल किया जाता है |

आज के समय पर इंटरनेट का use हर जगह अच्छी तरह से use में लाया जा रहा है | इंटरनेट की आविष्कार से बहुत सारे कार्य को बहुत कम समय में कामो को बहुत आसान कर दिया है | जब हमारे भारत बर्ष में इंटरनेट ना के बराबर था उस समय एलपीजी गैस बुकिंग के लिए आदमी को खुद गैस की दूकान में जाकर लम्बे लाइन में खड़े हो कर बुकिंग करना पड़ता था लेकिन आज का ज़माना अलग है | लोग घर बैठ कर इंटरनेट के द्वारा बहुत आराम से एलपीजी गैस बुकिंग कर सकते हैं |

एलपीजी गैस बुकिंग करने के लिए सरकार ने बहुत सारे सुविधा लोगों के लिए उपलब्ध कर रखा है | लोग कैसे आराम से Online Gas Booking घर बैठ कर एलपीजी गैस अपनी मोबाइल,इंटरनेट,SMS,IVRS द्वारा बुक कर सकते इसके लिए बहुत सी सुविधा भारत सरकार ने लोगों के लिए उपलब्ध करा रखा है |

हम में से बहुत सारे लोगों को पता नहीं है Online Gas Booking कैसे करे? ऑनलाइन एलपीजी गैस कैसे बुक करते हैं? इन सभी सवालों का जवाब इस लेख में देने का एक छोटासा प्रयास किया गेया है | आप हमारे दिए गये स्टेप को अगर अनुसरण करते हैं तो बहुत आराम से ऑनलाइन एलपीजी गैस बुक कर सकते हैं |

Online Gas Booking कैसे करे?

एलपीजी गैस Customer के लिए भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन बुकिंग के लिए बहुत सारी सुविधाए उपलब्ध करवाया है | एलपीजी Customer मोबाइल, इंटरनेट,SMS,IVRS द्वारा ऑनलाइन एलपीजी गैस बुकिंग कर सकते हैं | Customer के सुबिधा के लिए गैस एजेंसी आपने एलपीजी गैस सिस्टम को ऑनलाइन रखा है आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से एलपीजी गैस को बुकिंग कर सकते हैं |

  • Gas Booking IVRS के माध्यम से
  • Gas Booking SMS के माध्यम से
  • Gas Booking Mobile App के माध्यम से
  • Gas Booking Internet के माध्यम से

Gas Booking IVRS के माध्यम से

सबसे पहले आप जिस एलपीजी गैस एजेंसी के उपभोक्ता हैं जैसे की Indane Gas और Bharat Gas और HP Gas की उपभोक्ता उस गैस एजेंसी के IVRS नंबर पर dial करे |

  • पंजीकृत मोबाइल नंबर से IVRS नंबर को dail करना पडेगा |
  • आप को computerised voice सुनाई देगी |
  • आप को अपनी भाषा को सेलेक्ट करना पडेगा |
  • Dial करने से आप को बहुत सारे आप्शन जैसे की गैस रिफिल,शिकायत करना चाहते है या फीर अन्य जानकारी चाहातें हैं आप को question करेगा |
  • उसके बाद आप को एलपीजी गैस रिफिल करना है तो instruction में बोले गये नंबर को अपने मोबाइल के कीपैड से नंबर को दबाना पडेगा |
  • उसके बाद आप को अपनी उपभोक्ता बाले नंबर और बुकिंग के लिए नंबर को डालना पडेगा जो एलपीजी गैस बुकिंग के लिए instruction दिया जाएगा |
  • जब मोबाइल से instruction दिए गये नंबर मोबाइल कीपैड से दबायेंगे तो आप के गैस रिफिल बुक हो जाएगा |
  • उसके बाद आप के पंजीकृत मोबाइल नंबर को एलपीजी गैस बुकिंग confirmation message आएगा |
  • आप का एलपीजी गैस बुक हो गेया है |

Gas Booking SMS के माध्यम से

एलपीजी उपभोक्ता SMS द्वारा Online Gas Booking अगर बुकिंग करवाना चाहाते तो दिए गये instruction से आप बहुत आराम से एलपीजी गैस बुक कर सकते हैं |

  • सबसे पहले आप को अपने गैस एजेंसी में अपने मोबाइल नंबर को पंजीकृत करना पडेगा |
  • आप के मोबाइल नंबर पंजीकृत हो जाने पर आप sms द्वारा एलपीजी गैस घर बैठ कर बुक कर सकते हैं |
  • आप अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से message बॉक्स में जा कर अपने Gas Agency के नाम STD Code सहित Distributor phone नंबर Consumer Number डाल कर IVRS नंबर को सेंड करना पडेगा |
  • सेंड करने के बाद आप का एलपीजी गैस बुक हो जाएगा |

Gas Booking Mobile App के माध्यम से

गैस बुकिंग कैसे करें मोबाइल से? आज के समय में हर उपभोक्ता के पास इंटरनेट सहित smart phone होता है |

  • सबसे पहले कस्टमर जिस एलपीजी गैस एजेंसी के consumer हैं उन एजेंसी के मोबाइल app Google play store से iStore से app को डाउनलोड करके अपने मोबाइल पर इनस्टॉल करना पडेगा |
  • App इनस्टॉल हो जाने के बाद मोबाइल नंबर,customer ID,email डाल कर मोबाइल app पर पंजीकृत करना पडेगा |
  • पंजीकृत के समय आप को विशेस रूप से ध्यान देना पडेगा जो मोबाइल नंबर दियें हैं यह active होना जरुरी है |
  • आप के मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा जो आप उस OTP को डाल कर आप को प्रमाणित करना पडेगा |
  • जब आप उस App पर एक बार पंजीकृत करलेंगे उसके बाद आप ऑनलाइन एलपीजी गस घर बैठ कर बुक कर सकते हैं |
  • एलपीजी गैस बुकिंग करते समय आप ऑनलाइन payment इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं या फीर Cash on Delivery भी कर सकते हैं |

आप मोबाइल App पर अपने बुकिंग history,apply for new connection ऑनलाइन,बुक 2nd एलपीजी cylinder भी कर सकते एसे बहुत सारे आप्शन का use कर सकते हैं |

यह भी पढ़ें –

Gas Booking Internet के माध्यम से

उपभोक्ता इंटरनेट के द्वारा Online Gas Booking ऑनलाइन एलपीजी गैस बुक कर सकते हैं |

  • ऑनलाइन गैस बुकिंग के लिए आप को सबसे पहले उनके आधिकारीक website पर जाना होगा |
  • अगर आप नए हो तो आप को पंजीकृत होना पडेगा |
  • पंजीकृत के लिए मोबाइल नंबर,customer ID,email डाल कर पंजीकृत होना पडेगा |
  • आप जिस email डाला है उस email पर एक लिंक गैस एजेंसी के तरफ से भेजा जाएगा आप उस लिंक को क्लिक करके आप को प्रमाणित करना पडेगा |
  • जब आप सही तरीके से पंजीकृत हो जायेंगे तब आप आधिकारीक वेबसाइट में यूजर ID और पासवर्ड डाल लॉग इन होना पडेगा |
  • लॉग इन हो जाने के बाद आप एलपीजी गैस बुकिंग घर में बैठ कर सकते हैं |
  • आप गैस बुकिंग के payment इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा या फीर Cash on delivery भी कर सकते हैं |
  • आप उनके website पर बहुत सारी सुविधा दि गयी हैं | एक उपभोक्ता जैसे की 2nd new cylinder,बुकिंग history,DBTL के सुविधा, subsidies money बैंक खाते में जमा होना आप देख सकते हैं ,एसे बहुत सारी सुविधा का लाभ एक उपभोक्ता उठा सकता है |

यह भी पढ़ें –

इंडियन गैस ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें? How to Book Indian Gas Online?

आप को सबसे पहले ऊपर दिए गये किसी भी एक स्टेप से ऑनलाइन एलपीजी गैस बुक कर सकते हैं |

आप को सबसे पहले ऊपर दिए गये किसी भी एक स्टेप से ऑनलाइन एलपीजी गैस बुक कर सकते हैं |

SMS के माध्यम से

16 डिजिट Customer नंबर sms टाइप कर के IVRS नंबर भेज देना है|

16 डिजिट Consumer IDlast 4 डिजिट Subscription Voucher टाइप कर के IVRS इंडियन गैस बुकिंग नंबर को भेज देना है आप का एलपीजी गैस बुक हो जाएगा |

Bharat Gas Booking Kaise Kare ? How to book Bharat Gas?\

bharat gas booking online भारत गैस के Customer आधिकारी वेबसाइट,मोबाइल App,sms,IVRS के माध्यम से ऑनलाइन एलपीजी गैस बुक कर सकते हैं | सबसे पहले Customer को अपने Consumer ID,मोबाइल नंबर,email डाल कर KYC को update करना पडेगा | जब KYC update हो जाएगा भारत गैस के Customer बहुत आसानी से ऑनलाइन एलपीजी गैस घर में बैठ कर बुक कर सकते हैं |

2 thoughts on “Online Gas Booking Kaise Karen? How To Book Gas Online”

Leave a Comment

rolex replica watches best rolex replica