Online Bank Account Open With Zero Balance In Hindi

आजकल ज्यादातर लोगो के पास एंड्राइड मोबाइल होता ही है और आज कल लोग कम से कम बैंको में लाइनों में लगने से बचते है क्योकि बैंक में अकाउंट ओपन करने के लिए भी बहुत ज्यादा समय की बर्बादी होती है जिसके कारण लोगो को बहुत सी परेशनिया होती है |

और आज हम Online Bank Account Open With Zero Balance से बिना किसी लम्बी लाइनों में लगे बिना आप अपने मोबाइल से या लैपटॉप या डेस्कटॉप से आप ऑनलाइन बैंक में जाये बिना अकाउंट ओपन कर सकते है |

mpin क्या है , मोबाइल में mpin के फायदे कौन कौनसे होते है

ऑनलाइन बैंक अकाउंट ओपन करने के लिए जरुरी विषय वस्तु;-

Online Bank Account Open With Zero Balance करने के लिए कुछ जरुरी डॉक्यूमेंटस की आवश्यकता होती है जो की आपको ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने में ज्यादा सहायता करती है ;-आधार कार्ड

  • आधार कार्ड {ORIGINAL}
  • पेन कार्ड {ORIGINAL}
  • एक मोबाइल नम्बर { जो आधार के साथ लिंक हो }
  • OTP
  • मोबाइल या लैपटॉप { जिसमे इन्टरनेट की सुविधा हो जो भी }
  • विडियो KYC के लिए मोबाइल में FRONT कैमरा होना जरुरी है |

NOTE;- मोबाइल नम्बर जो आधार में रजिस्टर हो वो आप अपने अकाउंट में रजिस्टर करवा सकते हैं या कोई अलग से भी मोबाइल नम्बर बैंक के लिए रख सकते है ऑनलाइन kyc होने से पहले आपके पास आधार व् पेन कार्ड ओरिजनल {ORIGINAL} होना जरुरी है जो आपको फ्रंट कैमरा में दिखाना होगा जब एजेंट आपको कहे |

Online Bank Account Open With Zero Balance Kotak 811

जी हाँ आप Online Bank Account Open With Zero Balance कर सकते है कुछ simple steps में ;-

step 1. सबसे पहले आपको Kotak 811 की ओफ़िशिअल वेबसाइट में जाना होगा जाने के लिए click here

step 2. इसके बाद आपको निचे दिखाई दे रही इमेज जैसा इंटरफ़ेस दिखेगा जिसमे आपको नाम ,मोबाइल नम्बर ,ईमेल एड्रेस डालकर दो ऑप्शन होंगे जिसको आपने टिकमार्क या yes करके आपको open now पर क्लिक करना होगा |

step 3. फिर आपके पास एक OTP आयेगा जिस को आपने 2nd step में लिखा था otp डाल देने के बाद आपको NEXT बटन पर क्लिक करना होगा जो आप निचे इमेज में देख सकते है |अगर आपको OTP मोबाइल पर नहीं मिलता तो आप WHATSAPP या CALL से भी OTP मँगवा सकते है |

step 4. अगले स्टेप में आपको पूछा जायेगा की आप आधार का उपयोग करना चाहते है तो आप YES ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हो |

step 5. इसके बाद आपसे आपकी आधार और पेन कार्ड डिटेल मांगी जाएगी आधार और पेन कार्ड डिटेल डाल देने के बाद आपको NEXT पर क्लिक करना होगा

step 6. अगले चरण में आपको TERM AND CONDITION को पढ़ लेने के बाद आपको continue ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |

step 7. इसमें अब दोबारा आपका आधार डिटेल जचने के लिए OTP माँगा जायेगा जो की आपके आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आया होगा OTP डाल देने पर NEXT पर क्लिक करे

step 8. इसके बाद आपको अपनी ऑक्यूपेशन क्या है और सैलरी इनकम व माता पिता की डिटेल बेसिक डिटेल डाल देने के बाद आपको अपना जेंडर आदी के बाद आपको NEXT ऑप्शन पर क्लिक करना होगा

step 9. उसके बाद आपको अपनी बैंक अकाउंट की नॉमिनेशन डिटेल डालनी होगी वो आप जिसकी डालना चांहे वह डाल सकते है |नॉमिनेशन डिटेल में नॉमिनी का नाम,जन्म तिथि व और डिटेल डालकर NEXTपर क्लिक करना होगा

step 10. फिर आपको टर्म एंड कंडीशन को AGREE {जो CHECK BOX में होगी } करना होगा और continue पर क्लिक करना होगा |

step 11. इसके बाद वाली step में आपके द्वारा डाली गई डिटेल में कोई गलती हो गयी हो तो आप एक पेंसिल या एडिट icon पर क्लिक करके उसे सही कर सकते है |continue पर क्लिक करे

step 12. इसके बाद डिक्लेरेशनके चार ऑप्शन को टिक करने के बाद continue पर क्लिककोनी करे |

अटप 13. इसके बाद आपसे आपकी एरिया की लोकेशन पूछी जाएगी जिसमे आप नक् एजेंट से kyc करने के लिए आप एजेंट को अपने एड्रेस पर बुलाकर या बैंक की BRANCH में खुद के द्वारा या आपके आधार वाले एड्रेस पर या आप ऑनलाइन विडियो KYC से भी आप ऑनलाइन अकाउंट ओपन कर सकते है

step 14. इसके बाद आपको अपनी NET BANKING पासवर्ड सेट कर लेना होगा जिसमे आपको 2 नॉन अल्फाबेट होने चाहिए ध्यान रखे की पासवर्ड मिनिमम 8 कैरेक्टर का होना चाहिए पासवर्ड सेट करने पर दोबारा पासवर्ड डालना होगा ऑप्शन को टिक करने के बाद आप नेक्स्ट या continue जो भी हो क्लिक करे

step 15. उसके बाद आपको mpin सेट करने को कहा जायेगा mpin सेट कर लेने के बाद सभी ओप्तिओंस को टिक मार्क कर दे और continue पर क्लिक करे | mpin इसके बैंकिंग एप में लॉग इन करने में सहायता करता है

step 16. अगली स्टेपमें आपको अपने बैंक डिटेल शो कर रहा होगा जिसमे आपका अकाउंट नम्बर ,IFSC कोड और भी कई डिटेल SHOW होने लग जाएँगी अब ये अकाउंट उपयोग करने के लिए तैयार है

Online Bank Account Open With Zero Balance के फायदे;-

इस अकाउंट को Online Bank Account Open With Zero Balance खोलने के कई फायदे है |

  • इस अकाउंट से आप ऑनलाइन बैंकिंग जैसे RTGS,NEFT व UPI आदी बिना किसी charge के कर सकते है
  • ऑनलाइन बैंकिंगसे आपको बैंक में जाने की कोई जरुरत नहीं पड़ती है
  • KOTAK 811 में आपको आपका VERTUAL DEBIT CARD मिलता है जिसका कोई charge नहीं होता है
  • आप पुरे दिन में 10000 से लेकर 2 लाख तक की मनी भेज सकते है है और मनवा भी सकते है |

Online Bank Account Open With Zero Balance में ध्यान रखने वाली बाते ;-

  • अकाउंट ओपन होने पर आपको ऑनलाइन ट्रान्सफर पर कोई भी चारग नहीं कटेगा मगर आप अगर आप बैंक में खुद जाकर रुपया जमा करवाते है तो सिर्फ एक बार 10000 तक महीने में एक बार ही जमा या निकलवा सकते हो
  • अगर आप कुछ selected custmer में आते है तो आप महीने में चार बार पैसे जमा व निकलवा सकते है मगर महीने में आप 100000 तक बैंक में खुद जाकर पैसे जमा या निकलवा सकते है { आपको बैंक में जाकर पता कर सकते है की आप selected custmer है या नहीं }
  • आपका lite अकाउंट हुआ तो उसकी वेलिडिटी एक साल होती है अगर आप फुल kyc नहीं करवाते है तो आपका अकाउंट एक साल के बाद बंद हो जायेगा
  • अगर आप इस बैंक का फिजिकल कार्ड आर्डर करते है तो आपको हर साल का 199 रूपये charge आपके अकाउंट से कट जायेगा
  • अगर आपके पास फिजिकल डेबिट कार्ड से आप atm में पैसे निकलते है तो बैंक की टफ से आपको सिर्फ पाँच बार ही पैसे निकलवाने पर आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा इसमें फाइनेंशिअल या नॉन फाइनेंशिअल लेन देन मिलकर 5 बार हो सकती है
  • अगर आप किसी और atm से जाकर रुपये निकलवाते है तो सिर्फ पाँच TRANSACTION फ्री कर सकते है भले वो बैलेंस चेक करे या मिनी STATMENT हो वो भी इन 5 TRANSACTION में गिनी जाएँगी 6वें TRANSACTION पर आपके अकाउंट से बीस रुपये बैंक द्वारा कट लिए जायेंगे |
कौन – कौनसे बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने की सुविधा देते है;-

बहुत सरे बैंक Online Bank Account Open With Zero Balance ये सुविधा देते है मगर बहुत कम लोगो को ये बाते पता होती हैआइये जानते है वह कोंसे बैंक है

  • STATE BANK OF INDIA
  • HDFC BANK
  • AXIS BANK
  • YES BANK
  • INDUSIAL BANK
  • IDBI BANK
  • RESERVE BANK OF INDIA

हमें उम्मीद है किआपको हमारे द्वारा लिखी गई पोस्ट आपको पसंद आई होगी औरआपने सिखा कि Online Bank Account Open With Zero Balance से कैसे अकाउंट ओपन करते है

3 thoughts on “Online Bank Account Open With Zero Balance In Hindi”

Leave a Comment