Google Lens Kya Hai ? Google Lens Use Kaise Karte Hai ?

google lens kya hai | google lens app kya hai | google lens apk kya hai in hindi | google lens kya hai hindi me | गूगल लेंस जिओ फोन | गूगल लेंस APK

आज हम दोस्तों यह जानेगे कि Google Lens Kya Hai और इसे Google Lens Use Kaise Karte Hai आज कल के समय में लोग टाइम की कदर नहीं करते है जो व्यक्ति या टेक्नोलॉजी समय समय पर अपडेट नहीं होती है तो जो टेक्नोलॉजी कभी अपने आपमें समय -समय पर अपडेट नहीं करती है तो अगर कोई व्यक्ति या कंपनी समय के साथ नहीं चल पाती है तो उसका भी हाल window के मोबाइल की तरह होता है इसलिए हर कम्पनी अपने आपको समय समय पर Update करती रहती है फिर वो चाहे हो गूगल हो या एप्पल या कोई भी अन्य कंपनी ! इसी के चलते गूगल ने एक नया app लोंच किया है जिसका नाम है Google Lens जिसको गूगल ने 4 अक्टूबर 2014 को Launch किया था !

affiliate-marketing-kya-hai-in-hindi-for-beginners-2021

Google Lens Kya Hai in Hindi ?

Google Lens Kya Hai ? Google सभी स्मार्टफोन यूजर के Experience को बेहतर करने में लगा रहता है इसलिए इसी कड़ी में Google Lens को जोड़ा गया है ! जिसको शुरुआत में सिर् फगूगल Pixel मोबाइल तक ही रखा गया था लेकिन अब गूगल ने इसको ज्यादा तर मोबाइल में Pre-Install डालकर देता है और तो और Google ने इस एप्लीकेशन को Googleके फोटो ऐप के साथ भी जोड़ दिया है इसके अंदर आपको नीचे option दिए गए है Google Lens के ! जिसके माध्यम से आप कई तरह की जानकारी ले सकते है !

Google Lens Kya Hai ? Google Lens एक नया google गॉगल्स का ही नया version है जिसे किन्ही कारणों से 2014 में बंद कर दिया गया था. गूगल लेंस की मदद से आप किसी भी item को स्कैन करके जैसे किसी animal की फोटो आपके नजदीक की कोई चीज या फिर कुछ और. इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको बस अपना कैमरा उस item पर फोकस करना होगा और लेंस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा

Google Lens को कैसे इस्तेमाल करे ? गूगल लेंस का उपयोग कैसे करें

Google Lens Artificial Nural Network और रोबोटिक टेक्नोलॉजी उपयोग करते हुए अलग अलग चीज़ो की पहचान करता है !

Google Lens Keya Hai

किसी भी item या प्रोडक्ट की जानकारी लेने के लिए अगर आपके पास गूगल पिक्सेल का मोबाइल है तोतो बस Google lens app को download करने के लिए यहाँ क्लिक कर्रे करके डाउनलोड होने के बाद इसे Open करे आपको जानकारी मिल जायेगी, लेकिन अगर आपके पास Pixel Mobile नहीं है तब आपको उस चीज़ की फोटो लेनी है और फिर उस फोटो को गूगल फोटो में जा कर ओपन करनी है और नीचे जो Google Lens का विकल्प है उसको Select करे जिसके बाद उस फोटो से सम्बंधित जानकारी आपके मोबाइल पर आ जायेग़ी ! Google Lens को भी समय – समय पर Update किये जा रहे है चूँकि शुरुआत में यह बहुत कम वस्तुओ की ही जानकारी दे पाता था जैसे किसी पेंटिंग के बारे में जानकारी हासिल करने तक आदि, लेकिन अब इससे फिल्मो ,फूलो, सड़को के और भी बहुत सारी प्रोडक्ट्स की जानकारी जुटाने में मदद करता है

अपनी Google Activity को कैसे Save या Delete करे

आप जिस भी प्रोडक्ट के बारे में गूगल लेंस से जानकारी प्राप्त करना चाहते है उसकी जानकारी Automatically आपके Mobile में Used Google Account की गूगल Activity में Save हो जाती है ! आप दिए गए लिंक click here पर जा कर देख सकते है ! इस दी गई लिंक पर क्लिक करके आप अपनी गूगल लेंस में अपनी सर्च की गयी हिस्ट्री आप उसे देख सकते है |


अगर आप चाहते है कि गूगल लेंस से सम्बंधित Activity को सेव नहीं किया जाये तो आपको लिंक click here पर जा कर आप अपनी Activity को देख सकते है और तो और आप जिस गूगल Activity को save नहीं करना चाहते हो तो आप उसको भी हमेशा के लिए Delete कर सकते है ! Delete कर देने पर आपकी सर्च में सेव हुई हिस्ट्रीअपने आप ही Delete हो जाएगी |

इस पोस्ट में आपने सिखा की Google Lens Kya Hai और Google Lens Use Kaise Karte Hai और अपनी गूगल Activity को कैसे Save या Delete करे हमें उम्मीद है की आपको इस पोस्ट ये ये सब सिखने को मिला होगा |

अगर आपको इस पोस्ट से से लेकर जुड़ी कोई भी समस्या आती है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है | धन्यवाद |

2 thoughts on “Google Lens Kya Hai ? Google Lens Use Kaise Karte Hai ?”

Leave a Comment