Complete Paytm Kyc Online In Hindi ? Full Detail In Hindi ?Top 2 Types Of Kyc

वैसे तो आज कल भारत में ज्यादातर लोग paytm का इस्तेमाल करते है पर फिर भी आज भी कई लोग ऐसे भी है जो paytm का इस्तेमाल नहीं करते है यह पोस्ट उन सब लोगो के लिए है जो paytm का इस्तेमाल करते है और नहीं भी आज हम सीखेंगे की paytm की के वाई सी कैसे करे How To Complete Paytm Kyc Onlineव् वैसे तो paytm एक तरह का पेमेंट बैंक जिससे की आप ऑनलाइन शौपिंग , बिल भुगतान मोबाइल रिचार्ज , dth रिचार्ज भी कर सकते है |

वॅसे तो paytm के साथ में किसी भी जैसे की गूगल पे , फ़ोन पे , अमेज़न पे आदी के साथ paytm को लिंक करके भी paytm upi को जोड़कर अनेक मनी ट्रान्सफर कर सकते है paytm से आप अपने घर के कई खर्चो का ऑनलाइन भुगतान कर सकते है |

Paytm Wallet क्या है ? How To Add Money In Paytm Wallet ? Easy 7 Steps

Kyc क्या है ? paytm Kyc क्या है ? How To Complete Paytm Kyc Online…

KYC – Know Your Customer यानि KYC का हिंदी में मतलब “अपने ग्राहक को जानें,” होता है. KYC वित्तिय क्षेत्र में बहुत लोकप्रिय Term है. इसक इस्तेमाल वित्तिय संस्थाएँ (Financial Institutions) अपने ग्राहक की पहचान सत्यापित (Identity Verified) करने के लिए करती है.

KYC Verification के लिए भारत सरकार ने आधार कार्ड को KYC दस्तावेज माना है. आप चाहे तो, Aadhar Card की जगह Voter ID, PAN Card, Passport, Driving License, NREGA Card Documents से भी Verification करा सकते है.

Paytm kyc के प्रकार ? Types Of Paytm Kyc In Hindi…

paytm ने अपने ग्राहकों के लिए कई तरह से सेवाए देने के लिए जैसे कई ग्राहक अपनी फुल kyc नहीं करा सकते या करना नहीं चाहते है तो इस कारण paytm ने अपने ग्राहकों के लिए अलग अलग paytm kyc ऑप्शन उपलब्ध कराए है जो न नीमन है |

  • Mini Kyc
  • Full Kyc

विभिन्न प्रकार की Kyc में लगने वाले दस्तावेज व उसकी पूरी जानकारी आगे मिलेगी |

Mini KYC क्या है और Mini KYC को पूरा करने के क्या फायदे हैं?

RBI के दिशानिर्देशों के अनुसार, आपको अपने वॉलेट को सक्रिय करने के लिए मिनिममKYC की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।मिनिमम KYC की प्रक्रिया पूरी करने के लिए आपकोपासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस या नरेगा जॉब कार्ड में दिया गया अपनानाम और यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर प्रदान करना होगा।

MinI Kyc के फायदे व कुछ कमिया…

MinI Kyc के फायदे

  • Paytm स्वीकार करने वाले 1.2 करोड़ दुकानदारों को भुगतान कर सकते हैं
  • आप किसी भी ऐप / वेबसाइट पर ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैंआप हर महीने 10,000 रुपये तक का बैलेंस रख सकते हैं
  • आप किसी भी ऐप / वेबसाइट पर ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं

MinI Kyc की कमिया…

  • आप बैंक में पैसे ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं
  • आप 1,00,000 तक का बैलेंस नहीं रख सकते हैं
  • आप सेविंग्स अकाउंट या बचत खाता नहीं खोल सकते हैं
  • आप किसी दोस्त के वॉलेट में पैसे नहीं भेज सकते हैं

RBI के दिशानिर्देशों के अनुसार, मिनिमम KYC केवल 24 महीनों के लिए वैध है। वॉलेट कापूरा लाभ प्राप्त करने और 24 महीने से अधिक समय तक उपयोग जारी रखने के लिए, आपको फुल KYC की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

Mini Kyc करने का तरीका …Complete Paytm Kyc Online

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल मोबाइल में play store को खोले और फिर सर्च बार में paytm लिखे और सर्च करे |
  • सर्च हो जाने के बाद downloadhttps://play.google.com/store/apps/details?id=net.one97.paytm पर क्लिक करे
  • इसके बाद kyc icon पर क्लिक करे
  • सामने दिख रही IDs से अपनी ID Select कीजिए.मतलब आप कौनसी ID से KYC करान चाहते हैं.अब ID Number और ID में जो आपका नाम है उसे लिखिए.
  • आपने जो जानकारी लिखि हैं उसे Confirm करने के लिए Check Mark कीजिए. और Submit कर दीजिए.
  • Congratulation! आपने सफलतापूर्वक Self KYC Verification कर लिया हैं.

नोट – यदि आपकी मिनिमम केवाइसी पूरा करा लिया है, तो पेटीएम एप पर सबसे ऊपर होमपेज पर KYC Icon दिखाई देगा. इस आइकन पर क्लिक अथवा टैप करके आप मिनिमम केवाइसी की समयसीमा भी जान सकते है.

Full Kyc करने के फायदेComplete Paytm Kyc Online

Full Kyc के फायदे

खुद जाकर वेरिफिकेशन या सत्यापन करवाने के बाद आप फुल KYC ग्राहक बन सकते हैं।फुल KYC वेरिफाइड या सत्यापित ग्राहक बनने से आपको निम्नलिखित लाभ मिलेंगे:

  • आपकी अपने वॉलेट में पैसे रखने की सीमा 10,000 से 1,00,000 में अपग्रेड हो जातीहै
  • आपके वॉलेट अकाउंट से खर्च करने पर कोई सीमा नहीं
  • प किसी अन्य वॉलेट या बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं
  • आप पेटीएम पेमेंट्स बैंक सेविंग्स अकाउंट खोलने के योग्य हो जाते हैं

Full Kyc करने का तरीका …Complete Paytm Kyc Online

फुल KYC ग्राहक बनने के लिए, आपको निम्नलिखित में से किसी भी तरीके से खुद जाकर याइन पर्सन वेरिफिकेशन पूरा करना होगा

  1. सबसे पहले paytm एप को डाउनलोड करे बाद में उसे ओपन करे
  2. अब आपके लेफ्ट साइड प्रोफाइल के icon पर क्लिक करना है

3. अगर आपकी kyc पूरी नहीं हुई है तो येलो icon दिखाइ देगा आपको इसी पर क्लिक करना है

4. setting पर क्लिक करके भी आप kyc ऑप्पशन र जा सकते है

5. इसके बाद आपको Upgrade Account & Unlock Benifits पर क्लिक करना है

6. अगले पेज में आपको अकाउंट अपग्रेड करने के फायदे बताये जायेंगे इसमें निचे दिए गए बटन पर क्लिक करना होगा

अगर आप घर बठे ही kyc करना चाहते है तो आप विडियो kyc icon पर क्लिक कर सकते है इसके लिए आपके पास आधार कार्ड और पेन कार्ड होना जरुरी है | अगले पेज पर आपको आधार नंबर उसपर लिखकर नाम एंटर करना होगा प्रोसीड पर क्लिक करते हुए आपकी विडियो चैट ओपन हो जाएगी इस चैट में आपके डॉक्यूमेंट VERIFY किये जायेंगे

विडियो चैट के सफलता पूर्वक पूरा हो जाने पर घर बेठे आपकी paytm kyc पूर्ण हो जाएँगी अगेर विडियो चैट में किसी तरह की दिकत आ रही है तो आपको निचे दिए ऑप्शन VISIT A NEARBU KYC STORE पर क्लिक करना है इतना करते ही आपसे आपकी लोकेशन ओन कर देनी होगी

लोकेशन ओन कर देने के बाद आपको सबसे नजदीक वाला PAYTM KYC POINT का एड्रेस सामने आ जाएगा जिसपर जाकर आप FULL KYC करवा सकते है store में आपको आधार कार्ड या पेन कार्ड की जरुरत होगी या दोनों या दोनों में से आधार कार्ड भी चल जायेगा store में एजेंट द्वारा आपका डॉक्यूमेंट VERIFY किया जायेगा और आप आपके मोबाइल नंबर पर OTP आने पर VERIFY किया जायेगा इसके बाद आपकी सारी प्रकिया पूरी हो जाएगी

तो अब आप यह जान ही गए होंगे की Complete Paytm Kyc Online कैसे करते है आपको बता दे की ये बिलकुल फ्री में होने वाली प्रकिया है इसमें आपको कोई भी पैसे देने की जरुरत नहीं है क्योकि paytm कबी भी किसी ग्राहक से kyc का कुछ भी charge नहीं करता है |अगेर आपको kyc से सम्बंधित कोई भी परेशानी आती है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते है हम आपको जल्दी से जल्दी जवाब देने की कोशिश करेंगे

Leave a Comment