Gmail Ka Password Kaise Pata Kare? दोस्तों आज कल पुरे world में बहुत से लोग जीमेल को use जरुर ही करते है और क्यूंकि या एक गूगल द्वारा दी जाने वाली एक फ्री ऑफ़ कोस्ट सर्विस है
जो की हर तरह की संस्था ,संगठन और स्कूल कॉलेज में भी इसका उपयोग करते है और कभी -कभी हम अपना नया मोबाइल में अपनी पुराणी जीमेलको लॉग इन करना चाहते है मगर हम अपना जीमेल का पासवर्ड भूल जाते है और हम अपने पासवर्ड को भूल जाने से परेशान हो जाते है आपको इसके लिए परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है क्युकी हम आपको बताएँगे की आप अपने Gmail Ka Password Kaise Pata Kare इसके लिए आप को हमारे द्वारा लिखें गए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
Gmail Ka Password Kaise Pata Kare
अगर आप अपने Google Account का पासवर्ड जानना चाहते है,Gmail Ka Password Kaise Pata Kare या फिर उसको Change करना चाहते है। तो इसके लिए आपके पास आपकी Gmail ID और कुछ जरुरी चीजों का होना जरुरी है, तभी आप अपने Password का पता कर सकते है।
- सबसे पहले आपको Google को open करना होगा , ओऔर इसके बाद Google सर्च में Gmail लिखकर सर्च कर देना होगा।इन सब के बाद आपके सामने निचे दिए गए स्क्रीन के तरह एक इंटरफ़ेस नजर आएगा। जहाँ पर आपको अपनी Gmail ID मांगी जाएगी और इसमें आपको अपनी Gmail ID डालनी है। और इसके बाद आपको Next के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
- इसके बाद आपके सामने निचे स्क्रीनशॉट में दिखाए गए अनुसार कुछ विकल्प नजर आएंगे। यहाँ पर आपको “Forgot Password” पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने Phone Number का विकल्प आएगा यहाँ पर आपको अपना Registered Mobile Number डालना है, और Next के बटन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके Registered Mobile Number पर एक OPT जायेगा उस One Time Password (OTP) को आप यहाँ पर डालकर अपना Gmail का पासवर्ड आसानी से बदल सकते है। यह था Google Account Ka Password Pata करने का पहला तरीका।
ऊपर बताये गए Step को Follow करके आप आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की मदद से अपनी Gmail का पासवर्ड पता कर सकते है, यानी की Change कर सकते है।
यह भी पढ़े
Apne Google Account Ka Password Kaise Pata Kare
आप अपने गूगल अकाउंट का पासवर्ड भूल गए है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़कर आप
- सबसे पहले आपको गूगल सर्च सेक्शन में Gmail को लिखकर सर्च कर लेना है। इसके बाद आपको अपनी Gmail डालनी है।
- इसके बाद आपने Forgot Password पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपके सामने निचे की तरफ एक विकल्प आएगा “Try Another Way” आपको यहाँ पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने I Don’t Have My Phone का ऑप्शन नजर आएगा। आपको इस पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज और Open होगा (यहाँ पर आपको Month और Year की आवश्यकता होगी जिस Month और Year में आपने अपनी Gmail ID बनायीं थी)
- जब आपके सामने नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको अपनी Gmail के Months और Year को Select करना है। इसके बाद आपको यहाँ पर Recovery Email डालनी है, जो आपने Google Account बनाते समय डाली थी।
- इतना करने के बाद जब आप Next पर क्लिक करते है, तो आपके Recovery Email पर एक Google द्वारा एक Verification Code Send किया जायेगा, आपको उस कोड को Verify कर लेना है। इसके बाद आपके सामने Gmail Password Change करने का Page Open हो जायेगा।
Mobile Number Ke Bina Google Account Ka Password Kaise Jane
यदि आपके पास मोबाइल नंबर नहीं है तो आप मोबाइल नंबर के बिना भी Gmail Ka Password का आसानी से पता कर सकते है आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े जिससे की आप को मोबाइल नंबर के बिना Gmail Ka Password Kaise Pata Kare हम आपको बताएँगे |
- अगर आप बिना मोबाइल नंबर के अपना Gmail Account का पासवर्ड जानना चाहते है, तो इसके लिए आपको Gmail से Linked नंबर की आवश्यकता नहीं है।
- लेकिन आपके मोबाइल में वह Gmail Account लॉग इन होना चाहिए जिसका पासवर्ड आप Change करना चाहते है।
- Password Change करने के लिए आपको सबसे पहले Forgot Password पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने Try Another Way का ऑप्शन आएगा आपको उस पर क्लिक करना है।
- यहाँ पर आपसे एक सवाल पूछा जाता है, की आपके पास आपका लॉग इन मोबाइल मौजूद है। अगर हां तो आपको Yes पर क्लिक करना है। यहाँ पर आपके सामने कुछ अंक आएंगे यहाँ से आपको कोई भी एक अंक Select करना है।
- इसके बाद आपके मोबाइल पर एक Notification Send किया जाएगा, जिसमे आपको वही अंक चुनना है, जो आपने अपनी Gmail में चुना था।
- जब आप अंक चुन लेते है, तो आपकी Gmail खुल जाती है। इसके बाद आप अपने Google Account का Password Change कर सकते है। इसके अलावा आप और भी कई और तरीका का Use भी कर सकते है। इसके लिए आपको “Try Another Way” पर क्लिक करना है, यहाँ पर आपको कई और ऑप्शन मिल जाएंगे।
हम आशा करते है कि अब आपको पता चल ही गया होगा की आप Gmail Ka Password Kaise Pata Kare और बिना मोबाइल नंबर के email id ka password kaise pata kare और आप अगर नयी जीमेल बना चाहते है तो Gmail id Kaise Banaye इस आर्टिकल को पढने पर आप अपनी नयी जीमेल बनसकते है