Gmail id Kaise Banaye। Gmail id Kaise Banaye Mobile Se

Email id Kaise Banaye । Email id Kaise Banaye in Hindi । Gmail Email id Kaise Banaye। Google Par Email id Kaise Banaye। New Gmail id Kaise Banaye। Gmail id Kaise banti hai। । Gmail id Kaise Banate hain

Gmail id Kaise Banaye ईमेल आईडी गूगल के द्वारा पब्लिक को प्रदान की जाने वाली एक फ्री सेवा है जो की पुरे world में use की जाने वाली सेवा है और ईमेल का इस्तेमाल हर कोई व्यक्ति अपने मोबाइल में व डेस्कटॉप में व लैपटॉप में पूरी दुनिया में हर कई ईमेल का इस्तेमाल करते है| एसी कोई संस्था या संगठन हर कोई कंपनी इस ईमेल का use करते हि है | {Gmail id Kaise Banaye} Gmail का use करने के लिए Gmail id का होना जरुरी है आप अपनी नै Gmail id बनाने के लिए हमारे द्वारा लिखी गई पोस्ट को अंत तक पढ़े इससे आप Gmail id बना सकेंगे|

Gmail id Kaise Banaye

  • सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर पर वेब ब्राउज़र खोले
  • उसके बाद गूगल सर्च बार में GMAIL सर्च करें
  • उसमे ‘Create Your Google Account’ टाइप करके सर्च करें। सर्च के परिणामों में से सबसे पहले परिणाम पर क्लिक कीजिये।
  • अब आपको मांगी गयी सभी डिटेल्स को सही-सही भरना होगा। जिसमें सबसे पहले ‘First Name’ की जगह पर अपना पहला नाम लिखें और ‘Last Name’ की जगह पर अपना आखिरी नाम या सरनेम लिखे।
  • यह सबसे महत्वपूर्ण स्टेप है। इसमे आपको एक अपना ऐसा ‘Username’ बना के लिखना है जो सबसे अनोखा हो और आज तक उसे किसी ने उपयोग में न लिया हो। अगर वह उपयोग में लिया गया होगा तो गूगल स्वयं ही आपको सूचित कर देगा। आपके Username के पीछे @gmail.com लगेगा। इसे हमेशा याद रखे।
  • अब अपनी ईमेल आईडी के लिए आपको एक ऐसा पासवर्ड सेट करना है जिसका अनुमान लगाना मुश्किल हो। आपको अपने पासवर्ड में कम से कम 8 वर्णो (character) का उपयोग करना है। जिसमे आप अक्षरों, अंकों और @#*& जैसे वर्णो का भी उपयोग कर सकते है। एक बार पासवर्ड डालने के बाद उसे ‘Confirm‘ करे। यह आपके आईडी को सुरक्षित रखता है।
  • पासवर्ड सेट हो जाने के बाद ‘Next’ पर क्लिक करे
  • अपना फोन नंबर दी गई जगह पर डाले। जैसे ही आप फोन नंबर डाल के ‘Next’ पर क्लिक करेंगे, वैसे ही आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा। उसमें दिए गए ‘OTP’ दर्ज करके अपना फोन नंबर ‘Verify’ करें।
  • अगर आपका कोई और ईमेल आईडी पहले से ही है तो आप वह इसमे लिखे और उसे भी OTP जो आपको मेल के द्वारा आएगा, उससे Verify करवाए। यह एक वैकल्पिक (ऑप्शनल) चरण है।
  • ऊपर के दो स्टेप 5 और 6 को जब आप फॉलो करते है तो वह आपको तब काम आएँगे, जब आप कभी गलती से अपना पासवर्ड भूल जाते हैं।
  • अपनी जन्म तारीख सेट करे और साथ में अपना लिंग (पुरुष/स्त्री/अन्य) भी चुने। यह स्टेप अनिवार्य है। यह करने के बाद ‘Next’ पर क्लिक करे।
  • अब आप देखेंगे ‘Privacy and Terms’ का पेज। अगर आप चाहे तो सारी शर्तें और नियम पढ़ सकते है और ना भी पढे तो कोई बात नहीं। पेज के अंत में आपको ‘I Agree’ लिखा दिख रहा होगा उस पर क्लिक करे। जिससे आप सारी शर्तों और नियमों को स्वीकार कर लेते है।
  • आप पहुँच गए होंगे ‘My Account’ के पेज पर। जहां आपको अपना नाम दिख रहा होगा। साथ में ऊपर के दाएँ कोने में आपको 9 बिंदुओं वाला एक Google Apps का चिन्ह दिख रहा होगा। उस पर क्लिक करते ही आपको गूगल के एप्स दिखेंगे। उसमे से जीमेल पर क्लिक कीजिए और आप पहुँच जाएंगे अपने जीमेल आईडी पर। जहां से आप किसी को भी ईमेल कर सकते हैं।

अब आप समझ गए होंगे कि Gmail Id Kaise Banti Hai ? इन चरणों के माध्यम से आप न सिर्फ अपनी ईमेल आईडी बना ली बल्कि अपना गूगल आईडी भी बना लिया है। इसलिए ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं गूगल की? इस सवाल का उत्तर भी आपको मिल गया।

यह भी पढ़े-

Gmail id Kaise Banaye Mobile Se

अगर आप jएना चाहते है की gmail id kaise banaye mobile se तो आप इस पोस्ट को पढना जारी रखे एक नया ईमेल आईडी बनाना है तो आप ऊपर के ही स्टेप्स को ध्यान में रखकर अपने एंड्रॉयड फोन में भी जीमेल आईडी बना सकते है। लेकिन अगर आपको अपना ईमेल आईडी अपने फोन में सेटअप करना है तो इसके लिए आपको gmail email id kaise banaye या Email Id Kaise Banaya Jata Hai के लिए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना है:

  • सबसे पहले आप अपने फोन में जीमेल का ऐप खोलें करे। ओपन करने के बाद उसका ‘Settings Menu’ खोले।
  • सेटिंग्स में आपको सबसे नीचे ‘Add New Account’ का विकल्प दिखेगा। उस पर क्लिक करे।
  • आपको अपना जीमेल आईडी Setup करना है इसलिए दिए गए विकल्पों में से ‘Google’ को चुने।
  • अपना ईमेल आईडी डाले और Next पर क्लिक करे। फिर अपना पासवर्ड डाले और आगे बढ़े।
  • सारी शर्तो और नियमो को ‘I Agree’ पर क्लिक करके स्वीकार करे।

3 thoughts on “Gmail id Kaise Banaye। Gmail id Kaise Banaye Mobile Se”

Leave a Comment