GOOGLE HOME MINI {GEN -1 } SAMRT SPEAKER पाए सिर्फ @ ₹ 499 /- में जितने का मोका पा सकते है जिसका वास्तविक मूल्य ₹ 4999 है गूगल होम मिनी ₹ 499 में पाने के लिए गेम खेलना होगा जो की आप Google Assistant पर जाकर गेम खेलकर चार आसान से कुछ स्टेप को पूरा करके आप पा सकते है GOOGLE MINI HOME GAME SMART SPEAKER आइये और अधिक इसके बारे में जानते है सबसे बड़ी { महा लुट } गूगल होम मिनी गेम से पाए गूगल होम मिनी स्मार्ट स्पीकर पाए सिर्फ @ ₹ 499 में |
Table of Contents
GOOGLE HOME MINI GAME प्रत्योगिता में भाग कैसे लें ?
इस गेम में भाग लेने के लिए कुछ स्टेप्स को पूरा करना होगा .जो की निम्न है –
- सबसे पहले आप GOOGLE VOICE SEARCH { ICON } पर जाये या Google Assistant को ACTIVATE करे उसके बाद अपने फ़ोन पर, “Ok Google, “ कहें।
- अपने फ़ोन पर, “Ok Google, “ कहें।
- इस गेम को खेलने के लिए आपके Assistant की भाषा English (India), English (United States), English (United Kingdom) या हिंदी (India) होनी चाहिए।
- कॉन्टेस्ट में दाखिल होने पर आपको कुछ कार्य पूरे करने होंगे।
- हर कार्य को पूरा करने के लिए आपको अपने Google Assistant को कुछ कमांड कहने होंगे। जैसे की “Ok Google, अलार्म लगाओ”
- हर सफ़ल कमांड (जब Google Assistant आपको उचित नतीजे दे) के बाद, उससे जुड़ा कार्य संपूर्ण माना जायेग।
- गेम की स्थिति देखने के लिए आप कह सकते हैं “Ok Google, “। आपके संपूर्ण कार्य के सामने एक सही का निशान ‘✔’ होगा
- सारे कार्य पूर्ण करने के बाद कहें “Ok Google, “ और जानें की आप विजेता हैं या नहीं। विजेता ‘पहले आएं पहले पाएं’ के आधार पर चुने जाते हैं और प्रति दिन सीमित संख्या में विजेता घोषित होते हैं
ये भी पढ़े – WHATS APP ACCOUNT KO PERMANENTLY KAISE DELETE KARE – व्हाट्सएप अकाउंट को हमेशा के लिए कैसे डिलीट करे- WITH 3 BEST METHOD – 3 नये METHOD से ।
GOOGLE HOME MINI GAME में अगर आप विजेता बनते हैं तो –
अगर आप विजेता हैं तो आपको एक Flipkart वाउचर दिया जाएगा and जिसे आप रिडीम कर सकते हैं। रिडीम पर क्लिक करें अपना वाउचर वैलिडेट करने के लिए। अपने वाउचर को वैलिडेट करने पर आप सहमति दे रहें हैं अपना Google Home Mini (Gen 1) ₹499/- पर खरीदने के लिए।
वाउचर की एक्सपायरी डेट से पहले उसे रिडीम करना ज़रूरी हैं।
वाउचर रिडीम करने के लिए आपको अपने Flipkart के खाते में साइन-इन करना ज़रूरी है।
GOOGLE HOME MINI GAME में अगर आप विजेता घोषित नहीं हुए तो –
अगर आप विजेता घोषित नहीं हुए तो आप फिर से अगले दिन आपके प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं (12 am IST के बाद)
आप प्रतियोगिता में रोज़ भाग ले सकते हैं तब तक जब तक या तो आप विजेता घोषित कर दिए गए या फिर प्रतियोगिता की समाप्ति हो गयी हो।
GOOGLE HOME MINI गेम प्रत्योगिता में कौन भाग ले सकता है ?
प्रतियोगिता में सारे भारतीय नागरिक भाग ले सकते हैं जिनकी उम्र 18 साल के ऊपर है and जिनके पास एक ऐसा वैलिड Google खाता है जिसे बने हुए 30 दिन से ज़्यादा हो गए हो प्रतियोगिता आरम्भ होने से पहले।
गेम सिर्फ उन Android डिवाइस के लिए उपलब्ध है जो Google ऍप वर्ज़न 10.90.16 या ऊपर इस्तेमाल कर रहे हैं। आप अपने ऍप वर्ज़न Google प्ले स्टोर पर चेक कर सकते हैं।
लेखक अनुरोध – जैसा की आप हमारी टीम TECHNOZWORLD.COM द्वारा आपको हमारे नए नए पोस्ट के द्वारा आपको नयी जानकारी उपलब्ध कराई जाती है जो की हमारे द्वारा दी जाने वाली सारी जानकारी सिर्फ एजुकेशन { शिक्षित } कराने के लिए आपको उपलब्ध कराई जाती है यह हमारे द्वारा किया जाने वाला पर्यास मात्र है अत्त: हमारी सभी पोस्ट पढने के लिए धन्यवाद
Khelna suru kare
Wow! In the end I got a weblog from where I can actually obtain helpful facts concerning my study and knowledge. Cassondra Elisha Abelard