QR Code Kya Hai ? QR Code Kaise Scan Kare

QR Full Form in Hindi | QR Code Kya Hai | QR code in hindi | QR code meaning in hindi | QR Code Kaise Scan Kare | mobile se scan kaise kiya jata hai | QR Code Kaise Banaye | QR Code Kya Hota Hai

QR Code Kya Hai ?आज की डिजिटल दुनिया में हर आदमी के पास एक इंटरनेट सहीत समार्ट फ़ोन रहता है.आज कल भारत सरकार cashless translation को भी बहुत बढ़ाबा दे राहा है.धीरे धीरे लोग cashless लेन -देन पर जादा ध्यान दे रेहें हैं.

आप ने देखा होगा छोटे से छोटे दूकान से लेकर बड़े से बड़े शौपिंग मॉल तक हर जगह पर QR Code को देखने को मिल सकती है.आज कल प्राय हर आदमी आपनी पॉकेट में पैसे लेकर शौपिंग के लिए जाना पसंद नहीं करते .

पहले शौपिंग कर लेते हैं और cash counter पर QR Code scan कर के payment कर देतें हैं.जादा से जादा लोगों का online पैसे की लेन देन को देखते हुए बैंकों ने भी आपनी ग्राहाकों को भी बहुत सारे सुबिधा उपलध करवा रहें हैं.जैसे की मोबाइल बैंकिंग,नेट बैंकिंग ,इंटरनेट बैंकिंग,एसे बहुत सारे सुबिधा उपभोखता को बैंकों के द्वारा दिए जाते है.

आज के समय पर हर आदमी social साईट जैसे facebook ,whatsapp एसे बहुत सारे social साईट है जहाँ पर क्यूआर कोड का इस्तिमाल किया जाता है.QR Code बड़े बड़े काम को बहुत छोटा करदेता है .जिस से उपभोक्ता का बहुत आसान हो जाता है .

एसे बहुत सारे बड़े बड़े कंपनी आपनी उपभोक्ता के लिए ये क्यूआर कोड उपलध करबाते हैं.आप ने तो बहुत सारे जगह पर यह क्यूआर कोड देखे होंगे यह क्यूआर कोड होता क्या है,क्यूआर कोड से पैसे के लेन-देन कैसे किया जाता है.यह क्यूआर कोड कितिना सेफ है.

QR Code Kya Hai यह कैसे काम करता है इसी प्रकार के बहुत सारे सवाल आप के मन में आता होगा .इसी प्रकार के सवालों का जवाव
देने के लिए आज हम ने इस लेख में बिस्तार रूप से यह क्यूआर कोड क्या होता है ,कैसे काम करता है ,यह कितीना सेफ रहता है चर्चा करेंगे .

QR Code Kya Hai ?-What is QR Code Hindi

QR Code (Quick Response Code) आपने बहुत सारे जगह पर यह क्यूआर कोड देखे होंगे .QR Code में डिजिटल डाटा को स्टोर किये जाते है .यह कोड scanner या फीर स्मार्ट phone के मदद से QR Code के डाटा को एक्सेस कर पाते हैं.

QR Code में डाटा को या फीर काहा जाए तो information को machine readable फॉर्मेट में स्टोर किये जातें हैं.जिस से smart phone आसानी से यह क्यूआर कोड को पड़ सके .QR Code देखने में square shape के होती है.इस में बहुत सारे details स्टोर किये जाता है.

QR Code में कोई किसी तरह की chips या फीर electronic कंपोनेट नहीं लगती और ना ही कोई special technology का इस्तिमाल किया जाता है .यह एक ग्रीड है ब्लैक और वाइट का किसी पेपर में प्रिंट किया गेया होता है.

QR Code Kaise Scan Kare

क्यूआर कोड को आप के स्मार्ट phone के camera द्वारा capture आसानी से किया जा सकता है .
क्यूआर कोड को scanner app के मदद से बहुत ही आसानी से capture किया जासकता है .फीर उस क्यूआर कोड को app ने किसी valuable information में बदल देता है.उस सिंपल इनफार्मेशन के कारण हम को क्यूआर कोड के स्टोर डाटा के बारे में पता चल जाता है .

QR Code के कारण हमारे काम को बहुत आसान कर देता है.क्यूआर code में बहुत प्रकार के डाटा को स्टोर किया जासकता है.जैसे की contact details ,URL ,text और भी अन्य प्रकार के डाटा को स्टोर किया जासकता है.क्यूआर code में horizontal और vertical दोनों तरफ से डाटा को होल्ड करता है .इसीलिए क्यूआर code में bar code से जादा information को स्टोर किया जासकता है.

QR Code Full Form -QR Code Full Form in Hindi

QR Full Form in Hindi = क्यूआर कोड के फुल फॉर्म हिंदी में त्वरित प्रतिक्रिया कोड होता है और

QR Code Full Form in English में Quick Response Code होता है.

QR Code Kya Hai

Static और Dynamic QR Code क्या होता है?

  • Static QR Code
  • Dynamic QR Code

Static QR Code

Static क्यूआर कोड QR code in hindi में अगर एक बार information स्टोर हो गई तो उस डाटा को दोबारा हम edit कर नहीं सकते .Static क्यूआर कोड में एक बार क्यूआर कोड generate हो गेया तो उसे हम बदल नहीं सकते .इस में जो इनफार्मेशन होता है हमेसा fixed रहता .उस प्रकार के डाटा या information के लिए Static क्यूआर कोड generate किया जाता है.

Dynamic QR Code

Dynamic क्यूआर कोड आप जब भी कुछ important encoded डाटा को change करने जरुरत हुई तो आप आसानी से edit कर के दोबारे क्यूआर कोडप्रिंट कर के निकाल सकते हैं.नया क्यूआर कोड जो आप के नया डाटा या इनफार्मेशन को represent करेगा .

यह भोई पढ़े =

QR Code में कौन सी जानकारी रख सकते हैं?

  • क्यूआर कोड में आप आपनी contact details .phone नंबर ,घर का एड्रेस ,स्टोर कर सकते हैं |
  • आपनी website का URL या फीर अन्य कोई web पेज का url को स्टोर किया जा सकता है |
  • क्यूआर कोड में आप के इ-कॉमर्स पेमेंट services को आपनी customers को बिना उनकी जानकारी से payment पेज पर भेज सकते हैं|
  • आपनी wifi authentication के details को आपनी ग्राहाकों के साथ share करने के लिए क्यूआर कोड का इस्तिमाल कर सकते हैं |
  • एसे बहुत सारे काम क्यूआर कोड के साहारे कर सकते हैं.

QR Code Kaise Scan Kare

scan kaise kare आज के समय पर प्राय हर आदमी के पास स्मार्ट phone रहता है . उस smartphone पर क्यूआर कोड scanner दिया जाता है .जब आप कोई भी क्यूआर कोड के सामने आपने स्मार्ट phone के कैमरा को ओपन कर के क्यूआर कोड को पॉइंट करेंगे तो आटोमेटिक आप के स्मार्ट phone के पर एक notification View और QR Code देखाई देगा जिस पर आप क्लिक कर के आप उस क्यूआर कोड को डिकोड कर सकते हैं.

  • अगर आप के स्मार्ट phone किसी भी कारणों के तहत क्यूआर कोड को read नहीं करती तो आप QR Code Reader app को डाउनलोड कर सकते है.उस क्यूआर कोड reader app के द्वारा आप आसानी से क्यूआर कोड को आपनी smart मोबाइल से डिकोड कर सकते है.

यह भी पढ़े –

QR Code Kaise Banaye ? खुद के क्यूआर कोड कैसे बनाए

QR Code Kya Hai ? आज के समय पर इंटरनेट बहुत सारे एसे website है जहाँ पर आप आसानी से आपना क्यूआर कोड create कर के आपनी बिज़नस के लिए आपनी facebook पेज के लिए ,आपनी ग्राहाकों के लिए बना सकते है. क्यूआर कोड को आछी तरह से customise भी कर सकते हैं.इंटरनेट पर बहुत सारे क्यूआर कोड generator मिल जाएगा जो totally free में उपलध है .उस पर आप खुद के क्यूआर कोड बना सकते है.

आपनी लोगो को क्यूआर कोड में लगा सकते हैं |
क्यूआर कोड के कलर को भी change कर सकते हैं |
डाटा को एडिट कर के आपनी डाटा,information जो भी क्यूआर कोड में डालने चाहातें उन सभी डाटा को रख सकते हैं|

क्यूआर कोड का Expire होता है?

QR Code Kya Hai ? सब से पहले आप ये जान ले आप क्यूआर कोड किस प्रकार का generate किया है.जब आप Dynamic क्यूआर कोड generate करते हैं.आप को इसके लिए paid करना पड़ता है .जब आप डायनामिक क्यूआर कोड जिस कंपनी से generate करते हैं तो उस कंपनी का ऑनलाइन सपोर्ट आप को मिलता है .

जिस से आप के क्यूआर कोड में कोई खाराबी हुई कोई erase हुई तो आप कंपनी से सपोर्ट ले कर आपना क्यूआर कोड को ठीक कर सकते .अगर आपने Static क्यूआर कोड generate किया है तो उसके लिए आप को कोई भी पैसा खर्च करने की जरुरत नहीं है.आप के क्यूआर कोड में कोई खराबी हुई कोई erase हुई तो आप को कोई कंपनी के तरफ से कोई सपोर्ट नहीं मिलेगी ना आप कोई डाटा को एडिट कर पायेंगे .

क्यूआर कोड कितने अंक का होता है?

यह ek अब 14 अंकों की जगह अब 12 अंकों का एक ही होगा और शुरुआत 22 क्रमांक से होगी। जबकि पुराने क्रमांक की शुरुआत 54 से हुई थी। बतादें कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत बने राशनकार्डों का स्वरूप अब बदल दिया गया है।

QR कोड कब लांच हुआ?

1974 में पहली बार हुआ था बारकोड का इस्तेमाल, 1994 में आया क्यूआर कोड

बारकोड क्या है यह कितने प्रकार का होता है?

बारकोड मुख्यतः चार प्रकार के ही होते हैं. जिनमें पेन स्कैनर, लेज़र स्कैनर, CCD (Charge Coupled Device) स्कैनर तथा 2D कैमरा स्कैनर होते हैं. प्रत्येक बार कोड की शुरुआत स्पेशल कैरक्टर के साथ होती है, जिसे स्टार्ट कोड कहा जाता हैं.

Leave a Comment

rolex replica watches best rolex replica