दोस्तों क्या आप जानते हैओ की IMPS Kya Hai? आप में से कई लोग इसके बारे में जानते होंगे और कुछ लोग नहीं जानते होंगे और आपमें से imps का उपयोग कई लोगो ने किया होगा मगर इसके बारे में आपको ज्यादा जानकारी नहीं होती है आज हम आपको इस विषय में जानकारी देने जा रहे है
आज कल हमारे पास अपना मोबाइल होता ही है और आज कल सब लोग बैंक के चक्कर लगाना नहीं चाहते है और अपने मोबाइल से ही इन्टरनेट और मोबाइल बैंक के माध्यम से ही पेमेंट और रूपए ट्रान्सफर करते है वैसे ही IMPS भी टाइम की बचत करने में सहायता करता है आइये जानते है कि IMPS Kya Hai
Table of Contents
IMPS Kya Hai?
IMPS Kya Hai? IMPS, को हम आप भाषा में Immediate Payment Service के नाम से भी जानते हैं, यह एक तरह का electronic fund transfer process है जिसके पैसों को payee/beneficiary account में instantly भेजा जाता है और वो भी real time में. भारत में National Payments Corporation of India (NPCI) ये सुविधा प्रदान करती है.
वैसे तो IMPS की फुल फॉर्म Immediate Payment Service होती है मगर आज हम आपको आसान से तरीके से बताएँगे की IMPS Kya Hai इसे
तत्काल भुगतान सेवा. IMPS एक ऐसे बैंकिंग पेमेंट सिस्टम सेवा है जिसके तहत आप रियल टाइम में पैसे को एक खाते से दुसरे खाते में भेज सकते हैं.
जहाँ NEFT और RTGS में पैसे भेजने में थोडा समय लगता है वहीँ IMPS के माध्यम से पैसे भेजने पर ये तत्काल ही कम्प्लीट हो जाता है, जिससे हमें और ज्यादा WAIT करने की जरुरत नहीं पड़ती है
IMPS से पैसे ट्रान्सफर कैसे करें
IMPS Kya Hai आपने इस पोस्ट उपर पढ़ा है अब हम हम IMPS से पैसे ट्रान्सफर कैसे करते है आइये जानते है
MMID (Mobile Money Identification Number) के द्वारा Fund Transfer कैसे करे
यहIMPS Kya Hai और IMPS सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए 7 डिजिट का एक यूनिक नंबर होता है, जिसे IMPS केतरीके का इस्तेमाल करके फंड ट्रांसफर किया जाता है। नए MMID को प्राप्त करने के लिए आप अपने bank की इंटरनेट बैंकिंग सुविधा का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए निर्देश नीचे बताए गए है:
- सबसे पहले अपने “Mobile Banking App” अपनी नेट बैंकिंग ID से ऐप पर Log in करना है।
- इसके बाद “Fund Transfer” के सेक्शन पर जाकर “IMPS” ऑप्शन कोभेज चयनित करे
- IMPS ऑप्तशन का चयन करने के बाद आप जिसे भी पैसे भेज रहे है उसका “Account Number”और “Mobile Number” और “MMID Code” ऐड करके भुगतान करे।
- आपके द्वारा की जाने वाली ट्रांजेक्शन को OTP या MIPN के द्वारा “Verify” कर सकते है।
- ये करने से आपके खाते से पैसे डेबिट [DEBIT] होकर प्राप्त करने वाले व्यक्ति के खाते में क्रेडिट [CREDIT] हो जाते है।
- भुगतान होने के के बाद आपको एक मैसेज आएगा जो आपके नेट बैंकिंग में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आएगा जिसमे ट्रांजेक्शन की सभी डिटेल्स होगी इसका स्क्रीन शॉट सेव कर ले क्योंकि यह नंबर कभी भी काम आ सकता है।
Mobile के द्वारा Fund Transfer कैसे करे ?
- मोबाइल से फंड ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले आपको अपने बैंक खाते में मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग की सेवा एक्टिवेट [ACTIVATE] करवा लेना होगी
- इसके बाद आप NPCI (National Payment Corporation Service) की USSD सेवा *99# का उपयोग करके किसी भी व्यक्ति को फंड ट्रांसफर [FUND TRANSFER] कर सकते है।
- इस सेवा के उपयोग के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से *99# डायल करना होगा
- जिसमे फंड ट्रांसफर [FUND TRANSFER] का विकल्प आ जाएगा,
- आप किसी भी व्यक्ति को उसके मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट की डिटेल [जानकारी ] डाल कर फंड ट्रांसफर कर सकते है।
ATM के द्वारा Fund Transfer कैसे करे ?
IMPS Kya Hai और ATM से IMPS (Mobile Money Identification Number) करने के लिए आप जिसे भी पैसे की पेमेंट करना चाहते है उसका डेबिट कार्ड का नंबर होना बहुत ज़रुरी है। इस सुविधा का उपयोग करने के लिए नीचे दिए गए बिंदुओं की सहायता ली जा सकती है:
- IMPS करने के लिए सबसे पहले अपने डेबिट कार्ड {DEBIT CARD} को एटीएम {ATM} में स्वाइप करे, इसके बाद अपने एटीएम {ATM} की पिन डाले।
- Pin डालने के बाद फंड ट्रांसफर {TRANSFER} के विकल्प का चयन करे और IMPS के ऑप्शन पर जाये।
- MPS के Option पर जाने के बाद आपने जो मोबाइल नंबर रजिस्टर {REGISTER} किये थे वो दिखाई देंगे।
- मोबाइल नंबर का चयन करना के बाद आपको जिस भी व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर {TRANSFER} करना है उसका मोबाइल नंबर और MMID नंबर एंटर करना होगा।
- अब आप कितना AMOUNT TRANSFER {अमाउंट ट्रान्सफर} करना चाहते है, उसे भरे और “Confirm” करके “Send” कर दे।
- ऊपर बताई गयी विधि को पूरा करने के बाद आपके खाते से पैसे डेबिट{DEBIT} होकर प्राप्तकर्ता के खाते में क्रेडिट{CREDIT] हो जाएँगे।
- पैसे पेमेंट होने के बाद आपको एक संदेश प्राप्त होगा जिसमे पेमेंट से सम्बन्धित सारी जानकारी लिखी होगी
SMS के द्वारा Fund Transfer कैसे करे ?
IMPS Kya Hai और SMS के द्वारा Fund Transfer कैसे करे अगर आपके पास अपना मोबाइल है तो आप SMS के द्वारा Fund Transfer कर सकते है अगर आपके पास इन्टरनेट कनेक्शन नहीं है तो आप बिना इन्टरनेट का उपयोग किए भी SMS के द्वारा Fund Transfer कर सकते है पैसे भेजने के लिए आप एक SMS केक फॉर्मेट में टाइप करके आप पैसे ट्रान्सफर कर सकते है यहइस SMS FORMAT में आप बैंक की वेबसाइट पर जाकर ये SMS इस फॉर्मेट में क्र सकते है
ध्यान दे कि यह फॉर्मेट अलग – अलग बैंक का अलग SMS भेजने का FORMAT होता है यहाँ पर हम आपको उदाहरण के लिए हमने आपको बताया है
IMPS<प्राप्त करता का Mobile Number> <प्राप्त करता का MMID><Amount><MPIN>
IMPS करने की Limit क्या है ?
IMPS करने की Limit 1 रुपए से लेकर 2 लाख रुपए तक होती है। प्रतिदिन इसकी न्यूनतम लिमिट {Limit} Rs. 1 और अधिकतम Rs. 2 लाख रुपए तक होती है।
IMPS में लगने वाले Charges क्या है ?
इसके चार्जेस [Charges} 10,000 रुपये तक के अमाउंट {अमाउंट}पर – 2 रुपये 50 पैसे, 10,000 रुपए से ज्यादा लेकिन 1 रुपये LAKH तक के अमाउंट पर – 5 रुपये तथा 1 LAKH से ज्यादा लेकिन 2 LAKH तक के अमाउंट {AMOUNTt}पर – 15 रुपये है। हम किसी भी व्यक्ति को जितना भी IMPS ट्रान्सफर करते है उस पर बैंक द्वारा सेवा कर लगाया जाता है।
IMPS Vs NEFT में अन्तर क्या है ?
अब हम बात करेंगे IMPS Vs NEFT Charges क्या है। इन दोनों में अंतर स्पष्ट करने के लिए नीचे दिए गए बिंदुओं की सहायता ली जा सकती है:
विवरण
IMPS राष्ट्रीय वित्तीय स्विच नेटवर्क {National financial switch network}पर बनाया गया है तथा इसका प्रबंधन नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI-National Payments Corporation of India) द्वारा किया जाता है। जबकि, NEFT का प्रबंधन भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा किया जाता है। IMPS को 2010 जबकि NEFT को 2005 में लॉन्च किया गया है। आईएमपीएस का फुल फॉर्म Immediate Payment Service {तत्काल भुगतान सेवा}तथा NEFT Full Form, National Electronic Fund Transfer तथा NEFT Full Form In Hindi (राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर) है।
NEFT kya hai in Hindi : NEFT से पैसे ट्रान्सफर कैसे करते है फुल डिटेल में जाने
RTGS क्या होता है और कैसे करें ,RTGS और NEFT में अंतर क्या है
List Of Bank जो IMPS Fund Transfer की सर्विस प्रदान करते है
आपको हम आज उन बांको की लिस्ट देने जा रहे है जो कि IMPS Fund Transfer की सर्विस प्रदान करते हैऔर ये लिस्ट हमारे द्वारा सिर्फ भारत में जो बैंक IMPS Fund Transfer की सर्विस प्रदान करते है वह ये लिस्ट है
- Andhra Bank
- Allahabad Bank
- Adarsh Co-Operative Bank Ltd.
- Axis Bank
- Bandhan Bank Ltd.
- Bank of India
- Bank of Baroda
- Bassein Catholic Co-op Bank
- Bank of Maharashtra
- Canara Bank
- BNP Paribas
- Central Bank of India
- Catholic Syrian Bank
- City Union Bank
- Citibank
- Cosmos Co-operative Bank
- Corporation Bank
- Development Bank of Singapore
- Dena Bank
- Dhanalakshmi Bank
- Development Credit Bank
- Federal Bank
- Dombivli Nagarik Sahakari Bank
- HSBC
- HDFC Bank
- IDBI Bank
- ICICI Bank
- Indian Overseas Bank
- Indian Bank
- ING Vysya Bank
- IndusInd Bank
- Janata Sahakari Bank, Pune
- Jammu & Kashmir Bank
- Karur Vysya Bank
- Karnataka Bank
- Kerala Gramin Bank
- Lakshmi Vilas Bank
- Kotak Mahindra Bank
- Nainital Bank
- Mehsana Urban Co-operative Bank
- NKGSB Co-operative Bank
- Pragathi Krishna Gramin Bank
- Oriental Bank of Commerce
- Punjab and Sind Bank
- Punjab and Maharashtra Co-op Bank
- Rajkot Nagrik Sahkari Bank Ltd
- Punjab National Bank
- Saraswat Bank
- RBL Bank
- Standard Chartered Bank
- South Indian Bank
- State Bank of Hyderabad
- State Bank of Bikaner and Jaipur
- State Bank of Mysore
- State Bank of India
- State Bank of Travancore
- State Bank of Patiala
- Syndicate Bank
- Thane Janata Sahakari Bank
- Tamilnad Mercantile Bank
- The A.P Mahesh Urban Co-op Bank
- UCO Bank
- The Greater Bombay Co-op Bank
- Union Bank of India
- Vijaya Bank
- United Bank of India
- Yes Bank
FAQ OF IMPS
Q 1. IMPS क्या है?
Ans 1. IMPS, को हम Immediate Payment सर्विस के नाम से भी जानते हैं, यह एक electronic fund transfer process है जिसके पैसों को payee/beneficiary account में instantly भेजा जाता है और वो भी real time में. भारत में National Payments Corporation of India (NPCI) ये सुविधा प्रदान करती है.
Q 2. क्या IMPS के दोरान पैसे पाने के लिए कोई charges पड़ती है?
Ans 2. नहीं.
Q 3. क्या अलग अलग banks different IMPS charges लगाती हैं?
Ans 3. हाँ.
Q 4. क्या करना चाहिए अगर आपके account से पैसे debit हो जाए और फिर receiver को वो पैसे नहीं मिलें ?
Ans 4. अगर आपके साथ ऐसे होता है जो की अक्सर नहीं होता है तो ऐसे में आपको 24 hours तक करना चाहिए. इस बिच अगर आपके पैसे फिर भी नहीं आया तब आपको अपने banks से contact करना चाहिए.
Q 5. क्या IMPS की कोई specific timings होती है?
Ans 5. नहीं. IMPS सर्विस की सुबिधा आप दिन में कभी भी उठा सकते हैं 24/7 basis में.
Q 6. क्या IMPS सर्विस का लाभ bank holidays में उठाया जा सकता है?
Ans 6. IMPS सर्विस का लाभ सालाना 365 days उठाया जा सकता है जहाँ पर bank छुट्टी का दिन और weekends शामिल हैं
Q 7. IMPS के benefits क्या होते हैं?
Ans 7. Realtime, instant
ये हर समय उपलब्ध होता है
ये बहुत ही सेफ और सिक्योर होता है
Economical है
इसे कई चैनेल के माध्यम से किया जा सकता है: जैसे की मोबाइल बैंकिंग, इन्टरनेट बैंकिंग ATMs इत्यादि.
Q 8. IMPS सर्विस के लिए कैसे रजिस्टर किया जाता है?
Ans 8. अगर आपको भी IMPS सर्विस का इस्तेमाल करना है तब इसके लिए आपको अपने बैंक इन्टरनेट /मोबाइल बैंकिंग सर्विस के लिए signup करना होगा.
Q 9. IMPS की कोई transaction limit होती है क्या?
Ans 9. हाँ. Banks के अनुसार अलग अलग minimum और maximum limits होती हैं.
Q 10. क्या IMPS के मदद से दुसरे देशों को भी पैसे भेजा जा सकता है?
Ans 10. नहीं. IMPS का इस्तेमाल केवल domestic fund transfer transactions के लिए किया जा सकता है.
आपने इस पोस्ट से क्या सिखा आपने इस पोस्ट से सिखा की IMPS Kya Hai? IMPS से पैसे ट्रान्सफर कैसे करते है और imps में टाइमिंग और चार्जेस और IMPS और NEFT में अंतरक्या होता है
हमें उम्मीद है कि आपको इस पोस्ट में IMPS Kya Hai? IMPS से पैसे ट्रान्सफर कैसे करते है यह समझ आ गया होगा और ये पोस्ट आपको पढने में कैसा लगा अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर आपका इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है
3 thoughts on “IMPS Kya Hai? IMPS से पैसे ट्रान्सफर कैसे करते है”