Welcome दोस्तों आज आपने सही पढ़ा है की How To Edit Pdf Online Free In Hindi हा दोस्तों आज हम सीखेंगे की ऑनलाइन Pdf एडिट केसे करते है आज कल कई प्रकार की इमेज या डॉक्यूमेंट इमेजेस को हमें कही भी व कई जगह पर अपलोड करने के लिए हमें Pdf फाइल की जरुरत पड़ती रही है मगर Pdf की जरुरत कई सरकारी कामो व अन्य कई प्रकार के कार्यो में उपयोग होते है मगर पीडीऍफ़ असल में होता क्या है आज हम जानेंगे
Pdf क्या होता है ?
pDF क्या होता है ? असल में Pdf का मतलब एक ऐसी फाइल या इमेज या कोई ऐसे लिखित पेजों का समूह जिसे एक जगह में एक अच्छे फॉर्मेट में संग्रहित करके एक छोटी इकाई की फाइल बनाना ही Pdf होता है आसान से शब्दों में Pdf का फुल फॉर्म “पोर्टल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट ” होता है
यह एक प्रकार का फॉर्मेट है इसे डाक्यूमेंट्स को दिखने या प्रस्तुत करने में किया जाता है |
Conference Call Kaise Kare,Video and Audio Conference Call Kaise Kare
Pdf का कहा-कहा उपयोग होता है ?
Edit Pdf Online Free आज बहुत सी जगहों पर इसका उपयोग होता है Pdf को ADOBE सॉफ्टवेर कम्पनी द्वारा बनाया गया एक सॉफ्टवेर है आज जितने भी इबुक आती है वे सभी Pdf फॉर्मेट में होती है Pdf एक बहुत प्रचलित इबुक फॉर्मेट है जो आज कल कई सरकारी कार्यो व व्यापारिक कार्यो , प्राइवेट कम्पनी आदी के डॉक्यूमेंट को बड़े फॉर्मेट से छोटे फॉर्मेट में बदलने व बेजोड़ रूप में संग्रहित करना जिससे समय की बचत होती है |
How To Edit Pdf Online Free ?
How To Edit Pdf Online Free आपने इस पोस्ट में पढ़ ही चुके है की Pdf क्या है और यह कहा कहा उपयोग होता है अब हम जानेंगे की Pdf को ऑनलाइन एडिट कैसे करते है step by step आप बिना किसी सॉफ्टवेर की मदद से आप Pdf को ऑनलाइन एडिट कर सकते हैं सबसे पहले आप को अपने मोबाइल में Charom ब्राउज़र को install करके उसे ओपन करना होगा
- उसके बाद आपको सर्च बार में ” Pdf Escape.com” लिखकर सर्च करना होगा
- अब हमें सर्च हो जाने के बाद सबसे पहले आये LINK पर क्लिक करना होगा
- फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे जिसमे से आपको सबसे उपर ” USE FREE “ icon पर क्लिक करना होगा जो आप निचे इमेज में देख सकते है अगर आप अपना अकाउंट इस साईट पर बना चाहे तो बना सकते है मगर इसकी जरुरत नहीं पड़ती है अगर अकाउंट बनाना चाहते है तो आप बना लीजिये
4. इसके बाद आपको एक और पेज शो होगा जिसमे से आपको कई तरह के ऑप्शन भी नजर आएंगे और उन में से आपको एक ऑप्शन चुनना होगा कई जैसे
CREATE NEW PUPLOAD PDF DF DOCUMENT Iइस ऑप्शन से आप इमेज सेलेक्ट करके आप एक नया Pdf क्रिएट कर सकते है
UPLOAD PDF TO PDFESCAPE इस ऑप्शन से आप अपने फाइल को ड्रैग एंड ड्राप करके एडिट कर सकते है
LOAD PDF FROM INTERNET इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप किसी PDF का URLकॉपी करके आप इस ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आप आपुस URL पेस्ट करके आप LOAD ऑप्पशन पर क्लिक करके PDF ओपन कर सकते है और आप उसे जैसे भी चाहे उसे एडिट भी कर सकते है
LOAD PDF PREVIOUSLY इस ऑप्शन को चुनकर आप अपने पहले से बनाये पीडीऍफ़ को उसे करके को एडिट कर सकते है मगे इसमें आपके पास इस वेबसाइट में रजिस्टर करना या अकाउंट क्रिएट करना जरुरी है
5. आप इन चार ऑप्शन में से एक ऑप्शन “UPLOAD PDF TO PDFESCAPE “को सेलेक्ट करना होगा जैसा की आप निचे दी गई इमेज में देख साकते है
नोट:- जो भी फाइल को आप एडिट करना चाहते है उस फाइल का आपके लैपटॉप या मोबाइल जिससे भी आप फाइल एडिट कर रहे है वह pdf फाइल आपके पास पहले से सेव होनी चाहिए और आप UPLOAD PDF TO PDFESCAP इस ऑप्शन से आप एक साथ Pdf में आप 100 पेज वाले Pdf को एडिट कर सकते है व ज्यादा से ज्यादा 10 MB तक के Pdf को एडिट कर सकते है |
6. इन सब के बाद आपको एक नये ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जो CHOOSE FILE टीण पर क्लिक करके आप आप अपनी फाइल को सेलेक्ट करे जिसे आप एडिट करना चाहते है फाइल को सेलेक्ट करने के बाद आप उस फाइल को अपलोड कर देना होगा |
7. Pdf अपलोड हो जाने के बाद आपको नये पेज खुलेगा जिसके लेफ्ट साइड में कई ऑप्शन शो होंगे जिसमे से आपको “INSERT” ऑप्शन का चुनाव करना होगा जिससे की आप इन निचे दिए गए ऑप्शन का चुनाव करके जो भी आप चाहे वो सब अपने Pdf में एडिटिंग कर सकते है | जो की निचे बताया गया है और आप इमेज में भी देख सके है इन सभी ऑप्शन को और आप इन ऑप्शन से PDF में मन मुताबिक चंजेस कर सकते है |
TEXT इस ऑप्शन से आप Pdf के लिखे टेक्स्ट को एडिट कर सकते है
WHITEOUT ऑप्शन Pdf में टेक्स्ट को आप वाइट पेज में बदल सकते है
IMAGE ऑप्शन से आप उस पेज में इमेज add कर सकते है ड्रैग एंड ड्राप कर सकते है इमेज के लिए आपको जितनी इमेज आप DRAW करना चाहते है उतना एरिया सेलेक्ट करना होगा
FORM FIELD ऑप्शन से आप उसमे कई तरह के साइन व शेप जो व जहा भी आप लगाना चाहते है आप इस ऑप्शन का उपयोग कर सकते है इस ऑप्शन से आप PDF में कई तरह के MARK का भी इस्तेमाल क्र सकते है |
LINK ऑप्शन से आप उस Pdf मेंकिसी टेक्स्ट या इमेज का अपने फेसबुक पेज का लिंक और अपनी वेबसाइट का लिक जो भी चाहे आप URL कॉपी पेस्ट करके Pdf में लिंक लगा सकते है |
8. आप कई तरह से PDF में आप कलर भी बदल सकते है और भी कई तरह के बदलाव करने के बाद आप पेज का साइज़ आदी कई चीजे बदल सकते है PDF में |
9. PDF में एडिटिंग पूरी हो जाने के बाद आप और भी बहुत सरे ओप्तिओंस का उपयोग करके आप अपने PDF को ओर् भी आकर्षित बना सकते है अब आपको यह पता चल ही गया होगा की Edit Pdf Online Free कैसे करते है
10. अब आप अपने PDF को SAVE या DOWNLOAD भी कर सकते है PDF को सेव व डाउनलोड करने के लिए आप उपर दिख रही इमेज कमे लेफ्ट साइड में एक कोने में GREEN कलर का बटन नजर आ रहा होगा जिससे की आप PDF को डाउनलोड व सेव कर सकते है |
आपने इस पोस्ट में क्या सिखा :- आपने इस पोस्ट में सिखा की PDF क्या है , और PDF कहा -कहा उपयोग में लिया जाता है और How To Edit Pdf Online Free आपने सिखा
हमें उम्मीद है की आपको हमारी पोस्ट आपको अच्छी लगी अगर अच्छी लगी हो तो आप हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तों a अन्य किसी व्यक्ति के साथ भी शेयर कर सकते है
और अगर आपको इस पोस्ट के लिए आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव या प्रशन हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है हमारी टीम आपको जल्दी से जल्दी जवाब देने का प्रयास करेगी | धन्यवाद् |