आप क्या जानते है फोटो एडिटिंग कैसे करें ? स्मार्टफ़ोन से फोटो एडिटिंग कैसे करें ? (How To Photo Editing From Mobile?) आज कल के समय में एंड्राइड स्मार्टफ़ोन यूजर और जियोफो यूजर Mobile से फोटो एडिट करना चाहते है उनके लिए यह पोस्ट उपयोगी हो सकता है |
बहुत से स्मार्टफ़ोन User अपने आप से फोटो एडिट करकेअच्छी व Stylish इमेज, Text, फ़िल्टर लगाना चाहते है उनके लिए प्लेस्टोर पर ऐसे बहुत से App होते हैं | कुछ यूजर जियो मोबाइल से फोटो को एडिट करने से रिलेटेड जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं वे इस पोस्ट को पढ़कर आसानी से (Jio Phone Mein Photo Edit Kaise Kare) कर सकते है |
Online Video Editing Kaise Kare In Hindi बिना किसी सोफ्टवेयर
फोटो एडिटिंग कैसे करें ?
Smartphoneऔर Jio मोबाइल फोन से फोटो एडिटिंग करने के लिए बहुत ही सारे Tools भी Available है . लेकिन हम मात्र एंड्राइड स्मार्टफोन के लिए एक प्रचलित एप “Picsart Photo App ” का चुनाव किये हैं जिसे Manage करना बहुत आसान हैं | यह एप Free और Premium दोनों प्रकार का सर्विस प्रदान करता है | अगर आप फ्री में यूज करना चाहते है तो कुछ विज्ञापन दिखाई देगा लेकिन Ads Free देखने के लिए प्रीमियम Service यूज कर सकते है | Pad सर्विस इस्तेमाल करने के लिए 7 दिन का Free Trial मिलेगा उसके बाद पर माह 99 रुपये भुगतान करना हो |
जैसे कि हम जानते ही है अभी हम सभी एक छोटे user हैं और थोडा बहुत एडिटिंग करने के लिए Free Editing Service ही ठीक है . इसीलिए हम free में Picsart Photo Editor App इस्तेमाल करेंगे |
स्टेप 1
सबसे पहले Picsart App को फोन में Install करें | पिक्सआर्ट ऐप 5 करोड़ डाउनलोड के साथ 4.2 Rating में प्ले स्टोर पर मौजूद है | इस ऐप के माध्यम से फोटो Editings और Video Editor के लिए इस्तेमाल करना हैं |
स्टेप 2
ऐप Install करने के बाद Open करें | ऐप खोलने के बाद + के निशान पर क्लिक करके Gallery से फोटो या विडियो का चुनाव करें
स्टेप 3
यहाँ पर एडिटिंग करने के लिए मन पसंद टूल (Gold, Tools, Effects, Beautify, Sticker, Cutout, Text, Add Photo, Fit Frame, Brushes, Border, Mask, Draw, Lens Flare, Shape Mask, Frame, Callout) मौजूद है | इन सभी Tools को आवश्यकता अनुसार इस्तेमाल कर सकतें हैं |
और बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश फोटो एडिटिंग कर सकते है |
ऑनलाइन jio Phone में फोटो एडिटिंग कैसे करे ?
अगर आप जिओ फोन यूजर है तो पता होना चाहिए की Jio फोन में फोटो एडिटिंग कैसे करे करने के लिए एंड्राइड एप स्टोर नहीं होने के कारण Jio फोन में एंड्राइड एप वर्क नहीं करता हैं क्युंकी जिओ मोबाइल एंड्राइड के लिए नहीं बनाया गया है | फिर भी हम ब्राउज़र का यूज करके किसी भी Photo पर Text लिख सकते हैं |
सबसे पहले आप अपने जिओ फोन के ब्राउज़र में Kapwing Image Editor लिखकर सर्च करना होगा |
यहाँ पर सबसे पहले आने वाला लिंक Free Image Editor – Edit JPG, PNG, GIF Online – Kapwing पर click करना है |
स्टेप 2
आपके सामने Kapwing.Com का पेज Open होगा |और इसके बाद
Set Started ऑप्शन पर क्लिक करें |
स्टेप 3
जिस तरीके से एक Editing App का होम पेज दिखाई देता हैं उसी तरह ही एक पेज Open होगा जिसके पास Edit करने का सभी Tools Available हैं | इस वाली वेबसाइट पर अकाउंट Create करने के लिए Google Account और Facebook Account का उपयोग करकेआप Login कर सकते है |
जिस फोटो को एडिटिंग करना चाहते है उस फोटो का चुनाव करने के लिए Click To Upload पर आपको क्लिक करना होगा |
स्टेप 4
हम एक फोटो Gallery से सेलेक्ट किये हैं | अब आप आवश्यकता के अनुसार बहुत से Tools का इस्तेमाल करके फोटो एडिटिंग कैसे करें ? ये आसानी से आप कर सकते है |
आपने इस पोस्ट से क्या सिखा :- आपने इस पोस्ट से सिखा की फोटो एडिटिंग कैसे करें ? ऑनलाइन फोटो एडिटिंग जियो फोन में कैसे करे ? हमने आपको बताया की ऑनलाइन फोटो एडिटिंग कैसे करें बिलकुल ही आसन से स्टेप्स में |
हमें उम्मीद है की आपको यह फोटो एडिटिंग कैसे करें ? ऑनलाइन फोटो एडिटिंग जियो फोन में कैसे करे ? आपको समझ आ गया होगा अगर आपको हमारे द्वारा लिखी गई पोस्ट आपको पसंद आई हो तो आप इस पोस्ट को शेयर कर सकते है और इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी पत्शन या हमारे लिए कोई सुझाव हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है | धन्यवाद् |