Online Video Editing Kaise Kare दोस्तों आज कल हम बहुत से प्लेटफॉर्म्स पर जाकर बहुत सी विडियो कैसे देखते है और कई बार आपके दिमाग में भी यह विचार आता होगा कि विडियो में इतने अच्छे से बताया और दिखाया जाता है जिससे की हमें भी यह ख्याल आता है कि हम भी कैसे इन विडियो एडिटिंग के स्किल को अच्छा करके सीखे की Online Video Editing Kaise Kare
Online Bank Account Open With Zero Balance In Hindi
आज कल कई जगहों पर आप किसी भी ऑनलाइन मनोरंजक विडियो देखते है हर जगह ही जहाँ कहीं भी विडियो एडिटिंग स्किल की वजह से ही आज जो भी विडियो देखते है वह विडियो जब रिकॉर्ड किया जाता है तो उस विडियो में बहुत सी मिस्टेक्स होती है उन सब को हटाने के लिए सिदो एडिटिंग स्किल्स की आवश्यकता होती है |
Table of Contents
Online Video Editing Kya Hai ?
Online Video Editing Kaise Kareयह जानने से पहले ये जानते है कि ऑनलाइन विडियो एडिटिंग होता क्या है | ऑनलाइन विडियो एडिटिंग एक रिकॉर्ड किये गये विडियो में गलतियों को दूर करना या सुधार करने को कहते है कोई भी विडियो बिना एडिटिंग के टीवी या सिनेमा व यूटूब पर अपलोड या पब्लिश नही किया जा सकता किसी विडियो को कम या ज्यादा या बहुत ज्यादा पर एडिट जरुर किया जाता है |
Online Video Editing कहाँ-कहाँ इस्तेमाल होती है ?
आपने उपर पढ़ा कि विडियो एडिटिंग क्या है मगर अब हम हजानेंगे की विडियो एडिटिंग कहाँ इस्तेमाल होती है आज और आज से पहले हम जो भी सिनेमा में फिल्म देखते है वह भी पब्लिश करने से पहले एडिट की जाती है और आज कल स्टेटस व Instagram पर और भी जैसे कि टीवी और सोशल मीडिया व जो भी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के प्लेटफार्म होते है उन सब पर आपको जो भी विडियो दिखाई जाने वाली सब में विडियो एडिंग का इस्तेमाल जरुर होता है |
Online Video Editing kaise kare ?Online Video Editing कैसे करे बिना किसी सोफ्टवेयर ?
आज हम बुना किसी सोफ्टवेयर को या एप को डाउनलोड किये FREE में ही यह सिख सकते है की Online Video Editing kaise kare और हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी के विडियो एडिटिंग करना सिख सकते है ;-
STEP 1. सबसे पहले आपको एक वेबसाइट पर जाना होगा जो की आपको ‘flexclip.com’ इस पर क्लिक करते ही आप उस वेबसाइट पर redirect हो जायेंगे और आपको इस वेबसाइट में में एक ACCOUNT CREATE करना होगा जो की बिना की पैसो के मतलब की FREE में बन जाता है |
इस वेबसाइट को आपको अपने ब्राउज़र में DESKTOP MODE में खोलना होगा जिससे की आपको इसे उपयोग करने में बहुत आसानी होगी या आप इसे अपने फ़ोन पर खोल्सकते है और इसके बाद “SIGH UP” का ऑप्शन नजर आएगा जिस पर क्लिक करके आप अपना अकाउंट इस वेबसाइट में बना लेना होगा |
STEP 2. इस वेबसाइट पर आप फेसबुक या अपनी EMAIL ID से भी आप एमैल्व पासवर्ड डालकर अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते है |
STEP 3. ईमेल या फेसबुक से SIGN UP कर लेने के बाद आपके सामने विडियो एडिटिंग टूल आयेगाजिसमे आप MY PROJECT पर जाकर आपको “CREATE NEW PROJECT ” इस ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा |
STEP 4. अब यहाँ से विडियो एडिटिंग का कम शुरू करने के लिए इस वेबसाइट में आपको निचे दिख रहे [ + } icon पर क्लिक करके आप जिस भी विडियो को एडिट करना चाहते है उस को सेलेक्ट करके आप एडिट करने के लिए ADD कर सकते हैं |
जब आप विडियो ADD करने जायेंगे तब आपको VIDEO UPLOAD करने को कहा जायेगा विडियो अपलोड कर देना होगा |
STEP 5. विडियो अपलोड हो जाने के बाद आप विडियो एडिट का काम शुरू कर सकते है जिसमे आपको VIDEO TRIM करके एक ऑप्शन होगा जिससे की आप विडियो को छोटा या TRIM भी कर सकते है
STEP 6 . यदि आप विडियो को TRIM करना चाहते है तो ट्रिम करसकते है नहीं तो आप आगे बढ़ सकते है यहाँ अब आपको एक नया ऑप्शन दिखेगा EDITING जिसके आप उपयोग करके आप MUSICको ADD कर सकते है VIDEO के अन्दर अपने म्यूजिक को अपनी मर्जी से जोड़ सकते है |
इसके साथ – साथ आप अपनी विडियो में WATERMARK भी लगा सकते है जिससे की आपका विडियो कोईभी कभी भी COPY न कर सके |
STEP 7. अब यह लास्ट चरण है जिससे आपकी अब पूरी तरह से एडिट हो चुकी है और विडियो को अब आप SAVE बटन पर क्लिक करके विडियो को सेव करे और अगर आप उस विडियो को PC में सेव करना चाहते है तो आपको सिर्फ एक ऑप्शन EXPORT VIDEO पर क्लिक करना होगा
EXPORT VIDEO ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपसे विडियो किस QUALITY में सेव करनी है वह पूछा जायेगा 480P ,720P,1080P, और भी कई फॉर्मेट होते है जो भी आप सेलेक्ट करे वो आप सेलेक्ट कर सकते है
आपको इन में से जो भी QUALITY पसंद हो उसका इस्तेमाल करके आप आप अपनी विडियो को सेव कर सकते है |
आप इस वेबसाइट में और भी ऑप्शन का उपयोग करके अपनी विडियो में इमेज भी ADD कर सकते है और Online Video Editing Kaise Kare ये सिख सकते है |
क्या विडियो एडिटिंग सोफ्टवेयर या एप फ्री होते है ?
ज्यादातर विडियो एडिटिंग एप या सोफ्टवेयर पूरी तरह फ्री नहीं होते है इस लिए हम सोफ्टवेयर को पूरी तरह से फ्री नहीं कह सकते की कुछ पैसे लगा कर आप उस सोफ्टवेयर को खरीदकर आप उस सॉफ्टवेर या वेबसाइट या जो भी ऑनलाइन विडियो एडिटिंग सेवा देता है कुछ रुपयोंके बदले आप उसे खरीद सकते है |
आपने क्या सिखा आपने सिखा कि विडियो एडिटिंग क्या है Online Video Editing Kaise Kare और यह कहा कहा इसका इस्तेमाल होता है |
यह हमें उम्मीद है हैकि आप हमारी इस पोस्ट से यह सिख लिया होगा की Online Video Editing Kaise Kare व कर सकते है हमें उम्मीद है कि आपको हमारी पोस्ट पढने में अच्छी लगी होगी और अगर अच्छी लगी हो तो दोस्तों फॅमिली के साथ शेयर जरुर करे धन्यवाद |
4 thoughts on “Online Video Editing Kaise Kare In Hindi बिना किसी सोफ्टवेयर”