Tik Tok Video Kaise Banaye in 2021– How To Make TikTok Video

Tik Tok Video Kaise Banaye हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब Technozworld में आप सभी का बहुत – बहुत Welcome है आज हम आपको टिक टॉक पर वीडियो कैसे बनाएं? और Tik Tok पर वीडियो कैसे बनाते हैं?

यहां मैं आपको हम इसे कई तरीके बताने वाले है जिससे कि आप अपनी TikTok Video Viral कर सकते हैं यानी कि हम यह भी देखेंगे कि टिक टॉक में वीडियो वायरल कैसे हो सकती है, इसके साथ-साथ हम बात करेंगे कि Tik Tok पर मशहूर कैसे होते हैं और कैसे बड़े बड़े एक्टर टिक टॉक पर अपना नाम बना चुके हैं उन सबसे पहले देख लेते हैं कि Tik Tok Video Kaise Banaye फिर हम बात करेंगे कि Tik Tok Video Ko viral kaise kare तो चलिए दोस्तों ज्यादा टाइम वेस्ट ना करते हुए आर्टिकल को स्टार्ट करते हैं आशा करता हूं कि आप आर्टिकल को पूरा पढ़ेंगे आर्टिकल को बीच में मत छोड़िए वरना आप बहुत बड़ा मोका गवा देंगे,

टिक टॉक वीडियो कैसे बनाएं अगर आप टिक टॉक वीडियो बनाना चाहते हैं नॉर्मल वाले टिक टॉक वीडियो नहीं ऐसी वीडियो जो वायरल हो सके तो इसी आर्टिकल में हम आपको यही बताएँगे कि आप टिक टॉक पर वायरल वीडियो कैसे बना सकते हैं यानी कि वह वीडियो जो बड़े-बड़े Stars बनाते हैं जैसे कि रियाज अली खान जन्नत जुबेर और निशा भट्ट जैसे टीक टोकर्स बनाते है

दोस्तों वैसे तो टिक टॉक वीडियो बनाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती लेकिन अगर आप एक प्रोफेशनल Tik Tok Videos बनाना चाहते हैं जो कि देखने में बहुत ज्यादा अच्छी हो और जिसमें स्लोमो वगैरह सभी प्रकार के इफेक्ट्स ऐड किए जा सके ऐसी वीडियो बनाने के लिए आपको थोड़ी सी मेहनत करनी होगी और हमारा आर्टिकल आखिर तक जरूर पढ़ना होगा इस आर्टिकल में आपको सभी चीजें बारीकी से बताई गई है कि आप किस तरह से कौन सा इफेक्ट लगा सकते हैं,

दोस्तों सबसे पहले तो हम ऐसी टिप्स एंड ट्रिक्स देख लेते हैं जिससे कि हम एक अच्छी खासी टिक टॉक वीडियो बना सकते हैं नीचे आपको कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स दी गई है जिसका इस्तेमाल करके आप एक प्रोफेशनल टिक टॉक वीडियो बना सकते हैं,

इंटरटेनमेंट की दुनिया शायद TikTok से पहले इतनी आगे नहीं थी लेकिन वही फिल्मी डायलॉग तुम्हारे आते ही मेरी जिंदगी में इंटरटेनमेंट ही इंटरटेनमेंट है?

Tik Tok Video Kaise Banaye

दोस्तों अगर आप Tik Tok Par Video Kaise Banaye  How To Make TikTok Video के बारे में जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। जहां हम आपको टिक टोक पर video बनाने की पूरी जानकारी Step by Step प्रदान करेंगे।हम यहां कुछ मुख्य बिंदु पर चर्चा करेंगे जो कि आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है। जैसे –

  • Tik Tok Video Kaise Banaye
  • Tik Tok Par Duet Video Kaise Banaye
  • Tik Tok Video Viral kaise kare

Tiktok Par Video Kaise Banaye :-

how to make tiktok video with dialogue जैसा कि आपको पता ही होगा कि इन दिनों टिक टोक को प्रयोग करने वालों की संख्या और देखने वालों की संख्या बहुत हो गई है। अतः इससे आपको अपने विश्वास को दृढ़बना कर आगे बढ़ने की जरूरत है। विश्वास के साथ वीडियो बनाइए। चलिए बताते हैं tik tok par video kaise banate hain –

1- Plus Icon

सबसे पहले आपको Tik Tok App को खोल के उसमे Plus Icon का विकल्प चुनना होगा। यह विकल्प App का होमस्क्रीन पर नीचे की तरफ बीच में दिया होता है उसको दबाएं।

2- Sound

how to make tiktok video with music आपको अब जो स्क्रीन दिखाई देगी उसमे ऊपर की तरफ साउंड का विकल्प लिखा मिलेगा। जिसके माध्यम से आप अपने वीडियो में कौन सा गाना या Music डालना चाहते हैं उसको क्लिक करके अपने पसंद से चुन सकते हैं। यदि आप किसी ऐसे गाने का इस्तेमाल करना चाहते हैं जो किसी Creators ने अपनी वीडियो में इस्तेमाल किया है। तो इसके लिए आपको उस क्रिएटर कि वीडियो पर जाना है और दाहिने तरह नीचे कि ओर लाल रंग का गोल आकार का म्यूजिक कैसेट जैसे नाचता दिखाई देगा। आपको उसपर करना है। ऐसा करने से आप उसकी वीडियो कि ऑडियो को डाउनलोड करके अपने वीडियो में इस्तेमाल कर पायेंगे।

3- Camera Settings

अब बारी आती है कि वीडियो शूट करने के लिए हमें Front Camera or Rear Camera कौन सा कमरा प्रयोग करना है। इसके लिए आपको दाहिने बगल में Flip का विकल्प मिलेगा जिसकी सहायता से ये कार्य भी पूर्ण कर पायेंगे।

4- Video Speed

कैमरे का चुनाव करने के पश्चात वीडियो स्पीड का Option दिया होता है जिसकी सहायता से आप जिस प्रकार का Video Motion चाहते हैं वैसा वीडियो बना सकते हैं। इस विकल्प से आपके वीडियो कि गति कम या ज्यादा कर सकते हैं।

5- Filters

यह वीडियो बनाने का सबसे महत्वपूर्ण अंग है। इसकी मदद से वीडियो में अनेक प्रकार के Flters की सहायता से वीडियो को और ज्यादा आकर्षित किया जा सकता है। आप इसका इस्तेमाल जरूर करें और ठीक तरह से करें।

6- Timer

वीडियो बनाते समय यह भी ध्यान रखना आवश्यक है कि जो वीडियो बना रहे हैं कितने समय की है। और उस वीडियो का कंटेंट कैसा है कैसी स्पीड चाहिए। इन सबका अच्छे से ध्यान रखें तब वीडियो बनाएं।

7- Recording Button

how to make tiktok video with text यह लाल रंग की नीचे बीच में दी हुई होती है। जिसको आप तब तक दबाएं रहें जब तक कि आपकी वीडियो शूट ना हो जाए। जब रिकॉर्डिंग पूरी हो जाए तब आप इसको छोड़ें।

8- Upload

यह अंतिम चरण है। वीडियो शूट हो जाने के बाद अच्छे से Filteration करें और फिर उसको अपलोड कर दें।वीडियो अपलोड तभी करें जब आपको लगे कि अब वीडियो में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है। अन्यथा वीडियो वायरल होने में दिक्कत आ सकती है।

अच्छी TIK TOK Video कैसे बनाते हैं ?

  • एक प्रोफेशनल टिक टॉक वीडियो बनाने के लिए आपके मोबाइल में अच्छा खासा प्रोसेसर भी होना चाहिए यानी कि आपके पास एक तगड़ा मोबाइल भी होना चाहिए जिसका कैमरा भी अच्छा हो और प्रोसेसर भी अच्छा होता कि आपको हाई फ्रेम रेट मिल सके,
  • अगर आपके पास एक डीएसएलआर कैमरा है तो आप डीएसएलआर कैमरे का इस्तेमाल भी कर सकते हैं ज्यादातर बड़े-बड़े टिकटोकर्स मोबाइल से वीडियो सूट नहीं करते वे डीएसएलआर का ही इस्तेमाल करते हैं ताकि उनकी वीडियो में बुके इफेक्ट्स अच्छी तरह लग सके यानी कि बैकग्राउंड ब्लर डीएसएलआर में ही होता है मोबाइल में आपका बैकग्राउंड ब्लर तो हो जाएगा लेकिन इतना अच्छे से नहीं होगा जितना कि डीएसएलआर में होता है,
  • अपनी वीडियो में जितने आवश्यक हो उतने ही इफेक्ट्स लगाएं वरना ज्यादा इफेक्ट लगाने से आपकी वीडियो खराब हो जाएगी और आप एक कार्टून से लगेंगे,
  • अगर आप अपने टिकटोक वीडियो पर अच्छे व्यूज़ चाहते हैं तो कभी भी अपने वीडियो को चलाने के बाद बीच में मत छोड़ना क्योंकि टिकटोक के जैसे किसी भी एप्लीकेशन पर वीडियो ओन्ली वॉच टाइम के बेस पर ही वायरल होती है,

Tik Tok Par Duet Video Kaise Banaye :-

Tik Tok Duet Video का अर्थ है कि Tik Tok Duet Video Kaise Banaye किसी Popular Creators के साथ मिलकर वीडियो बनाना। जैसा कि आपने देखा होगा कि स्क्रीन पर आधे साइड कोई और तथा आधे साइड में कोई और होता है। इसी प्रकार की वीडियो को Duet Video का नाम दिया गया है।

How do I make a TikTok video with pictures and music?

अतः आप भी इसी प्रकार अपनी वीडियो बना सकते हैं। इससे आपके वीडियो वायरल होने तथा Tik Tok Followers बढ़ने के ज्यादा संभावनाएं रहती हैं। लेकिन आप उस सुविधा का इस्तेमाल तभी कर पाएंगे जब आपने कुछ ज्यादा फॉलोअर्स पहले से बना लिए हो। तभी यह सुविधा आपको दी जाएगी।

यह भी पढ़े –

Tik Tok Video Viral Kaise Kare :-

Tik Tok Video Viral Kaise Kare Tik Tok पर केवल तभी वीडियो बनाने का कोई मतलब नहीं है जब कोई उसे देखे। आप अपने लिए निजी वीडियो भी बना सकते हैं। लेकिन आजकल बहुत कम लोग हैं जो सिर्फ अपने लिए ही बनाते हैं। इसलिए वीडियो का वायरल होना बहुत जरूरी है। यहां हम जानेंगे कि टिक टोक वीडियो को वायरल कैसे करें?

1- Unique Contents

अगर आप अपने टिक टॉक वीडियो को वायरल करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको कंटेंट पर ध्यान देना होगा। आपका कंटेंट बहुत अच्छा होना चाहिए। फिर वायरल हो जाएगा। क्योंकि बहुत से लोग एक ही ध्वनि पर कार्य करते हैं। और अगर आप अपने वीडियो में Unique Content डालते हैं तो यह आपके लिए रामबाण बन जाएगा। क्योंकि आपके वीडियो जैसा वीडियो कहीं भी उपलब्ध नहीं होगा और लोग इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करेंगे। इस पर आपको विशेष ध्यान देना चाहिए।

2- Regularity

Tik tik video viral करने के लिए आपको Regular Video Upload करना चाहिए। इससे यह फायदा होगा कि रोज अपलोड करने से एक ना एक वीडियो आपका जरूर वायरल हो जाएगा और एक वीडियो से आपका काम बनता जाएगा। इसलिए कम से कम एक वीडियो रोज डालें।

3- Social Shares

आज के समय में शायद ही कोई बचा होगा जो Facebook, Instagram, Twitter और WhatsApp का इस्तेमाल ना करता हो। सभी लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहें है। जिसका आपको लाभ मिल सकता है। आप वीडियो क्रिएट करें और सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर शेयर करें।

4- Duet Video

आप इस सुविधा का इस्तेमाल करके भी वीडियो वायरल कर सकते हैं। आप पॉपुलर क्रिएटर्स के साथ वीडियो बनाइए जिससे वो आपके वीडियो को शेयर करेंगे।

5- Has (#) Tag

और तो और आज कल तो बड़े बड़े फिल्मी सितारे भी tik tok का भरपूर आनंद उठा रहे हैं। आप उनके साथ भी ड्यूट वीडियो बना सकते हैं। इससे आपकी आईडी और भी पॉपुलर हो जाएगी और लाइक और शेयर बढ़ने लगेंगे।

वीडियो अपलोड करते समय ध्यान रखें आप #Tag का इस्तेमाल जरूर करें। इससे आप Targeted Audiance तक पहुंचा सकते हैं।

6- Audiance Retention

सबसे ज्यादा लाभदायक यही है। इसका MEAN है कि कितने लोग आपके वीडियो देखने के लिए दुबारा आपकी आईडी पर आते हैं। Audiance Retention Rate जितना अधिक होगा आपके लिए उतना ही अच्छा होगा। इसके लिए आप अच्छे से वीडियो बनाएं Attractive वीडियो रहेगी तो देखने में मजा आयेगा और लोग एक दूसरे के साथ साझा भी करेंगे।

यह भी पढ़े

TIK TOK FAQ

टिक टॉक पर कैसे वीडियो बनता है?

Tiktok Par Video Kaise Banaye :-Tik Tok Video Kaise Banaye

  1. Plus Icon. सबसे पहले आपको Tik Tok App को खोल के उसमे Plus Icon का विकल्प चुनना होगा। …
  2. Sound. आपको अब जो स्क्रीन दिखाई देगी उसमे ऊपर की तरफ साउंड का विकल्प लिखा मिलेगा। …
  3. Camera Settings. …
  4. Video Speed. …
  5. Filters. …
  6. Timer. …
  7. Recording Button. …
  8. Upload.

टिक टॉक बनाने के लिए क्या क्या करना पड़ता है?

टिक टॉक अप्प क्या है – What is TikTok in Hindi TikTok एक Social Media Video App है जो की iOS और Android दोनों ही Platform में उपलब्ध है. इस video app का इस्तमाल कर आप बहुत से short lip-sync, comedy, और talent वाले videos बना सकते हैं. वहीँ उन्हें दुसरे social media platforms में आप share कर सकते हैं.

जिओ में टिक टॉक कैसे चलाएं?

यदि आप टिक टॉक के ट्रेंडिंग वीडियो देखना चाहते है तो आपको इसके लिए इनकी वेबसाइट Tiktok.com पर विजिट करना होगा। आप यहाँ से इनके ट्रेडिंग वीडियो के पेज पर पहुँच जायेंगे। इस वेबसाइट को आपको अपने Jio Phone के ब्राउज़र से ओपन करना है। वेबसाइट के जरिये Tik Tok वीडियो देखना काफी आसान है।

जियो फोन में टिकटों कैसे चलता है?

इसके लिये आपको अपने जियो फोन के ब्राउज़र में जाकर गूगल पर जाकर Tiktok.com टाइप करके सर्च करना है। सर्च करने के बाद आपको कुछ सर्च रिज़ल्ट दिखाई देंगे। उसमें आपको Tiktok.com वेबसाइट को खोल लेना है। इस वैबसाइट पर आपको Tik Tok की सभी Treding Videos देखने को मिल जायेगी।

टिक टॉक ऑनलाइन कैसे चलाएं?

Step-1 सबसे पहले अपने Jio Phone में गूगल को खोलें। Step-2 अब गूगल पर “Tik Tok Video” सर्च करें। Step-3 अब आपको सर्च बार के नीचे Video option नज़र आएगा उस पर क्लिक करें। Step-4 अब आपको यहाँ पर बहुत सारी Tik Tok वीडियो देखने को मिल जाती हैं जिन्हें देखकर आप आनंद ले सकते हैं।

How do I make a TikTok video with dialogue?

Using an edited audio dialogue clip

  1. Record an audio dialogue in video or find a clip with a dialogue you want to use.
  2. Edit the video using a third-party app. …
  3. Open the TikTok app and tap on +.
  4. Tap on Upload. …
  5. Upload the clip with the audio dialogue you want to use.
  6. Tap on Next, then tap on Next again.

1 thought on “Tik Tok Video Kaise Banaye in 2021– How To Make TikTok Video”

Leave a Comment

rolex replica watches best rolex replica