MPIN Kya Hota Hai ? MPIN KAISE NIKALE

MPIN KA MATLAB! MPIN KA FULL FORM! MPIN KA MEANING ! MPIN KAISE NIKALE ! ENTER MPIN ! M P I N KYA HOTA HAI ! MPIN KYA HOTA H !

MPIN Kya Hota Hai दोस्तों क्या आप जानते हैं की MPIN Code इसे कैसे generate किया जाता है? यदि नहीं तो इस पोस्ट में मैं आपको MPIN Kya Hota Haihai in Hindi ? मोबाइल बैंकिंग में MPIN के फायदे ?और इसे लेकर के इसे generate करने तक की पूरी प्रक्रिया के बारे में बतायेंगे| जैसा की आप सभी जानते हैं की हमारे भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सपना है की अपना भारत देश को digital बनाया जाय जिससे user को बहुत सारी सुविधाएँ घर बैठे प्राप्त हो सके|

ऐसे में Transaction को कैशलेस बनाने के लिए हमारे पास सबसे बेहतर option मोबाइल banking या Internet Banking होता है| जब भी आप Mobile banking का इस्तेमाल करते होंगे तो MPIN की जरूरत पडती है .मोबाइल बैंकिंग में MPIN के फायदे बहुत है जिसके उपयोग से बहुत से काम चुटकियों में हो जाते है .

MPIN Kya Hota Hai? What is MPIN in Hindi

MPIN Kya Hota Hai और MPIN Number का full form “Mobile Banking Personal Identification Number” होता है | M P I N KYA HOTA HAI यह एक प्रकार का security code होता है जिसका उपयोग Mobile banking, UPI payments, या USSD banking से पैसा का लेनदेन करते समय होता है| जिस प्रकार आपका ATM का पिन होता है ताकि आपका ATM कार्ड सुरक्षित रखा जा सके उसी प्रकार Mobile banking के द्वारा लेनदेन को सुरक्षित बनाने के लिए MPIN का इस्तेमाल किया जाता है|

MPIN जरूरी क्यों है?

बैंक से होने वाले लेनदेन के लिए दो स्तर की सुरक्षा होनी जरुरी होती है | MPIN Means जिस प्रकार आपको एटीएम से लेनदेन करते समय पहले स्तर की सुरक्षा आपका एटीएम और दूसरे स्तर की सुरक्षा आपका एटीएम पिन होता है | जब तक किसी के पास ये दोनों नहीं होंगे तब तक वह आपके खाते से लेनदेन नहीं कर सकता |ठीक इसी प्रकार मोबाइल बैंकिंग करने के लिए और ऑनलाइन लेनदेन को सुरक्षित बनाने के लिए MPIN को काम में लिया जाता है . इससे मोबाइल बैंकिंग को और बेहतर बना दिया गया है . बिना MPIN के कोई भी ऑनलाइन लेनदेन नही किया जा सकता , क्योकि MPIN ही ऑनलाइन लेनदेन का आधार है आपने इस पोस्ट में पढ़ा की MPIN Kya Hota Hai और अब हम mpin के क्या प्रयोग होते है जानेंगे अब तक आपने इस पोस्ट में MPIN Kya Hota Hai जान चुकें होंगे और MPIN जरूरी क्यों है अब हम आपको MPIN के प्रयोग के बारे में बताएँगे

गूगल होम MINI GAME से कैसे पायें google होम मिनी स्पीकर [महा लूट ]

एमपिन का इस्तेमाल किन ट्रांसक्शन के लिए किया जाता है

MPIN का उपयोग आवेदक दिए गए ट्रांसक्शन्स के लिए कर सकेंगे।

  • मोबाइल बैंकिंग
  • UPI एप्प
  • आईवीआर
  • SMS बैंकिंग
  • IMPS
  • USSD बैंकिंग

MPIN के प्रयोग –

  • मोबाइल एप बैंकिंग
  • SMS बैंकिंग
  • USSD बैंकिंग
  • UPI ऐप्स
  • IVR
  • IMPS

MPIN KAISE NIKALE ? MPIN को कैसे प्राप्त किया जाता है?-

MPIN पाने के लिए आपको मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्टर होना पड़ेगा | जब आप मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करवाते हैं तो बैंक आपको यूजर आईडी के साथ आपका एमपिन देता है | आप अपना MPIN USSD और UPI ऐप्स के द्वारा भी बना सकते हैं | इसे USSD बैंकिंग और UPI से बनाना बहुत ही आसान तरीका है आप इस पोस्ट में अब तक MPIN Kya Hota Hai और MPIN की प्रयोग क्या होते है अब तक आपको हमने बताया है आइये आगे जानते है की MPIN को कैसे प्राप्त किया जाता है

  • आवेदक दो तरह से MPIN प्राप्त कर सकते हैं।
  • पहला अपना मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करवाकर, जिसमे आपको बैंक द्वारा USER ID और MPIN प्रदान किया जाएगा।
  • दूसरा आप BHIM एप्प, USSD, UPI एप्प का इस्तेमाल करके भी आवेदक अपने आप MPIN खुद ही इसे बना सकेंगे।
  • जिसके बाद ही आवेदक अपने एमपिन का उपयोग कर वित्तीय ट्रांसजेक्शन कर सकेंगे।

बैंक की ब्रांच से MPIN जेनरेट करना-

यह एक Simple Process है। अपनी Branch पर जाएं और Mobile Banking के लिए Apply करें। Bank आपको एक mobile banking activation forms देगा। उस Form को भरें और Submit करें। अधिकांश Bank उसी दिन Mobile Banking User ID और Pin प्रदान करते हैं। Mobile Banking की Activation में 24-48 घंटे लग सकते है!

ATM से MPIN जेनरेट करना-

आप ATM का उपयोग Mobile Banking को Active करने के लिए भी कर सकते हैं। ATM के माध्यम से भी MPIN Generate किया जा सकता है। लेकिन इसके लिए आपको सिर्फ अपने Bank के ATM पर जाना होगा।

ATM पर जाएं और Debit Card डालें। Mobile Banking चुनें। यदि आप यह Option नहीं देख सकते हैं तो ‘Other Services चुनें। Mobile Banking Menu में, आपको Mobile Banking Registration का विकल्प दिखाई देगा। MPIN Generation का Option भी हो सकता है। ध्यान दें कि MPIN आपके Registered Mobile Number पर भेजा जाएगा। आप इसे वहां नहीं देखेंगे।

USSD से MPIN जेनरेट करना-

  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से *99# डायल करें
  • अगली स्क्रीन पर अपने बैंक का तीन अक्षरों वाला नाम या IFSC के शुरुआती चार अक्षर या बैंक के संख्या कोड के शुरुआती दो अक्षर डालें और भेज दें |
  • अगली मेनू में 7 लिखें और फिर से भेज दें |
  • एमपिन जेनरेट करने के लिए 1 लिखें और भेजें.

यह भी पढ़े –

मोबाइल बैंकिंग में MPIN को सुरक्षित रखने के उपाय –

आपने अब तक इस पोस्ट में समझ ही चुकें होंगे की MPIN को कैसे प्राप्त किया जाता है और MPIN Kya Hota Hai और MPIN को कैसे प्राप्त किया जाता है अब हम मोबाइल बैंकिंग में MPIN को सुरक्षित रखने के उपायों के बारे में पढेंगे

  • अपने पिन नंबर [PIN NUMBER ] को गुप्त रखे .
  • एक Properly Registered Sim से ही Mobile Banking Account खोलें
  • FAKE CALL और फेक मेसेज से सावधान रहे
  • लगातार अपने मसेज चेक करते रहे
  • अन्तराल से अपने पिन को बदलते रहे .

आपने इस पोस्ट से क्या सिखा आपने इस पोस्ट से सिखा की और MPIN जरूरी क्यों अहि और MPIN को कैसे प्राप्त किया जाता है ये सब आपने इस पोस्ट में सिख ही चुके है

यह भी पढ़े –

Frequently Asked Questions About MPIN

MPIN कैसे बनाये?

USSD से MPIN जेनरेट करना
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से *99# डायल करें
अगली स्क्रीन पर अपने बैंक का तीन अक्षरों वाला नाम या IFSC के शुरुआती चार अक्षर या बैंक के संख्या कोड के शुरुआती दो अक्षर डालें और भेज दें |
अगली मेनू में 7 लिखें और फिर से भेज दें |
एमपिन जेनरेट करने के लिए 1 लिखें और भेजें

4 अंक MPIN क्या है?

Full form mpin होता है ? – Mobile Banking Personal Identification Number काहा जाता है.

MPIN Full Form क्या है ?

MPIN का Full Form “Mobile banking Personal Identification number” है ।

What is MPIN Number

MPIN Full Form: What is MPIN No जब आप एक सेलफोन का उपयोग करके लेनदेन करते हैं तो यह पासवर्ड के रूप में कार्य करता है। यह 4 अंक (कई बैंकों में 6 अंक) का एक Secret Code है जो एटीएम पिन कोड के समान हैं। लेकिन यह एटीएम पिन से अलग है।

MPIN Meaning क्या है?

एमपिन एक मोबाइल बैंकिंग व्यक्तिगत पहचान संख्या है। अपने कोटक 811 खाते का लेन-देन और प्रबंधन करने के लिए आपको मोबाइल बैंकिंग ऐप में लॉग इन करने के लिए अपने एमपिन की आवश्यकता होगी।

MPIN Generation Link

MPIN को Generate करने का लिंक हर बैंक का अलग अलग होता है इस लिए म्पिं का लिंक उपलब्ध करवाना संभव नहीं है

MPIN के क्या लाभ है ?

जैसा की हमने बताया की ये एक तरह का सिक्योरिटी कोड है जिसके माध्यम से आपकी ऑनलाइन ट्रांसजेक्शन सुरक्षित रहती है, बिना MPIN के आप ट्रांससेशन नहीं कर सकते।

एमपिन का उपयोग कहाँ किया जा सकता हैं ?

एमपिन का उपयोग आवेदक मोबाइल बैंकिंग, UPI एप्प, आईवीआर, SMS बैंकिंग, IMPS, USSD बैंकिंगा आदि के लिए कर सकते हैं।

नागरिकों अपने मोबाइल पर एमपिन कैसे प्राप्त कर सकते हैं ?

नागरिक अपने मोबाइल पर USSD व UPI एप्प द्वारा खुद अपना एमपिन क्रिएट करके या बैंक में रजिस्ट्रेशन करके भी एमपिन प्राप्त कर सकते हैं।