Check Bank Account Balance Online वैसे तो बहुत से लोग अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस और अन्य जरूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए लोग सीधा अपने बैंक जाते है परन्तु आज के नये जमाने में सब काम ऑनलाइन किये जा रहे है और ये सब कुछ बैंक जाने से भी आसान है .एक question How To Check Bank Account Balance OnlineWithout Going Bank? जिसके बारे में बहुत सारे लोग जानना चाहते है कीMobile पर Bank Account Balance Check कैसे करे? बिना बैंक जाये. अगर आप भी इस तरीके को जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह है हम यहाँ सभी banks के USSD code और mobile SMS जे जरूये बैंक बैलेंस को चेक करने के बारे में जानकारी हासिल करेंगे.
समय के साथ technologies change हो रहे है और इसके साथ security risk भी बढ़ रहे है. How To Check Bank Account Balance Online करने के बहुत से तरीके हैं लेकिन एक secure और अच्छा तरीका है की आप SMS के माध्यम से या फिर USSD code के माध्यम से खाते में जमा हुए राशि को चेक करे और मैं आपको यहाँ पर इसी तरीके बारे में बताऊंगा जिससे आप SBI, PNB जैसे किसी भी बैंक में जमा किये गए पैसो को चेक कर सकते है.
What Is Net Banking , How To Use Net Banking
Table of Contents
SBI BANK के Check Bank Account Balance Online कैसे करे ?
Registered Mobile Number से Call द्वारा –
अगर आपका अकाउंट SBI bank में है और अपने खाते के साथ अपना फ़ोन नंबर register कराया है तो आप एक कॉल करके बैंक अकाउंट बैलेंस के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकते है. आपको Registered Number से 92237 66666 (source Jagran.com) पर कॉल करना होगा फिर आपको बैलेंस के बारे में जानकारी मिलेगा और अगर आप SBI Quick app download करते है जो की बिना इंटरनेट के चलता है तो आप SBI bank account balance check कर सकते है.
Registered Mobile Number से Massage द्वारा –
इसके साथ और तरीका है जिससे आप चेक कर सकते है आप 09223488888 पर SMS करके भी अपने अकाउंट का बैलेंस देख सकते है बस आपको ‘REG AccountNumber’ लिखकर 09223488888 सेंड करना होगा आपको रिप्लाई SMS में पूरी जानकारी मिल जायेगा.
Check Bank Account Balance Online In PNB Bank
PNB यानि Panjab National Bank में अगर आपका अकाउंट है तो एक missed call करके bank account balance check कर सकते है. PNB के दो मुख्य टोल फ्री नंबर है 18001802223 या 01202303090 इनमे से किसी पर भी मिस्ड कॉल करके आपको जानकारी मिल जायेगा.
लेकिन आपको ध्यान रखना होगा जानकारी तभी आपको मिल जब आपका फ़ोन नंबर अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड होगा. तभी आप मिस्ड कॉल करके बैंक अकाउंट के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है.
Check Bank Account Balance Online In HDFC Bank
HDFC बैंक में अगर आपका अकाउंट है तो आप बस एक कॉल करके mini statement चेक कर सकते है और आपको बस मोबाइल से 1800 270 3333 पर कॉल करना होगा आपको पूरी जानकारी registered number पर SMS करके बता दिया जायेगा और भी बहुत से ऐसे helpline number हैं HDFC के जिसे आप इनके official website ME यह click here करके देख सकते है.
ICICI Bank Account Balance Check कैसे करे?
ICICI बैंक में आपका अकाउंट है तो इसके लिए बहुत आसान तरीका जिससे आप मोबाइल पर बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है. आईसीआईसीआई के मुख्य दो तरीके ऐसे है जिसके लिए इंटरनेट की जरुरत भी नहीं होगा बस आप मिस्ड कॉल करके या फिर SMS करके जानकारी हासिल कर सकते है.
Axis Bank के Check Bank Account Balance Online कैसे करे ?
अगर आपका खता Axis bank में है तो आप 1800 419 5959 पर कॉल करके खाते के बारे में जानकारी मिल सकता है या फिर आप direct USSD Code के माध्यम से चेक कर सकते है 9945#. लेकिन आपको ये बात ध्यान में रखना है जब का आपका नंबर खाते के साथ जुड़ा होगा तभी आप इन तरीको का इस्तेमाल कर सकते है.
Bank of India का Check Bank Account Balance Online कैसे करे ?
BOI में अकाउंट है तो mobile से एक मिस्ड call दीजिये इस 09015135135 पर आपको खाते का पूरा डिटेल SMS के माध्यम से मिल जायेगा या फिर आप डायल कीजिए 9947# और तुरंत आपका बैंक बैलेंस पता कर चल जायेगा.
IDBI & UCO Bank का Check Bank Account Balance Online कैसे करे ?
IDBI बैंक के लिए आपको 1800 843 1122 पर मिस्ड कॉल देना होगा और UCO Bank customer है तो 092 787 92 787 या 1800 274 0123 पर कॉल करना होगा आपको जानकारी मिल जायेगा या फिर आप 9949# IDBI bank के लिए और 9956# UCO बैंक के लिए USSD code का इस्तेमाल कर सकते है.
OBC Bank का Check Bank Account Balance Online कैसे करे ?
Indian bank customer है तो आप 09289592895 पर कॉल करे और अगर OBC के लिए 91 8067205767 इस नंबर पर कॉल करे. अगर आप कॉल नहीं करना चाहते है तो आप USSD code 9958# Indian बैंक के लिए 9953# OBC बैंक के लिए इस्तेमाल कर सकते है.
USSD codes से Bank Account Balance Check कैसे करे?
*99*41# – State Bank of India (SBI).
*99*42# – Punjab National Bank.
*99*43# – HDFC Bank.
*99*44# – ICICI Bank.
*99*46# – Canara Bank
*99*48# – Bank of Baroda.
*99*50# – Union Bank of India.
*99*51# – Central Bank of India.
*99*52# – India Overseas Bank.
*99*53# – Oriental Bank of Commerce.
*99*54# – Allahabad Bank.
*99*55# – Syndicate Bank.
*99*57# – Corporation Bank.
*99*59# – Andhra Bank.
*99*60# – State Bank Of Hyderabad.
*99*61# – Bank of Maharashtra.
*99*62# – State Bank of Patiala.
*99*63# – United Bank of India.
*99*64# – Vijaya Bank.
*99*65# – Dena Bank.
*99*66# – Yes Bank.
*99*67# – State Bank of Travancore.
*99*68# – Kotak Mahindra Bank.
*99*69# – IndusInd Bank.
*99*70# – State Bank of Bikaner and Jaipur.
*99*71# – Punjab and Sind Bank.
*99*72# – Federal Bank.
*99*73# – State Bank of Mysore.
*99*74# – South Indian Bank.
*99*76# – Karnataka Bank.
*99*78# – DCB Bank.
*99*79# – Ratnakar Bank.
*99*80# – Nainital Bank.
*99*82# – Mehsana Urban Co-Operative Bank.
*99*83# – NKGSB Bank.
*99*84# – Saraswat Bank.
*99*86# – Bhartiya Mahila Bank.
*99*87# – Abhyudaya Co-Operative Bank.
*99*88# – Punjab & Maharashtra Co-operative Bank.
दोस्तों, अगर आप नहीं जानते है Mobile पर Bank Account Balance Check कैसे करे? तो आप यहाँ बताये गया तरीके का इस्तेमाल करके किसी भी Bank के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है. आपका खाता किसी भी बैंक में हो आप बिना इंटरनेट और बिना बैंक जाये इन तरीको से bank balance check कर सकते है. इसके बारे में अगर आपका कोई विचार या सुझाव है तो कमेंट में जरूर बताये
1 thought on “How To Check Bank Account Balance Online On Mobile ? मोबाइल पर बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे पता करे |”